महाराष्ट्र के ठाणे में ट्रांसजेंडर व्यक्ति की उसके लिव-इन-पार्टनर ने पीट पीटकर की हत्या, यह वजह आई सामने

By भाषा | Updated: May 2, 2023 09:59 IST2023-05-02T09:56:02+5:302023-05-02T09:59:49+5:30

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। 

Maharashtra Transgender man was beaten to death by his live-in partner | महाराष्ट्र के ठाणे में ट्रांसजेंडर व्यक्ति की उसके लिव-इन-पार्टनर ने पीट पीटकर की हत्या, यह वजह आई सामने

महाराष्ट्र के ठाणे में ट्रांसजेंडर व्यक्ति की उसके लिव-इन-पार्टनर ने पीट पीटकर की हत्या, यह वजह आई सामने

Highlights ट्रांसजेंडर व्यक्ति की उसके ‘लिव-इन-पार्टनर’ ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।दोनों ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का आपस में संबंध था और वे गैबी नगर इलाके में एकसाथ रहते थे।

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में करीब 30 साल के एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति की उसके ‘लिव-इन-पार्टनर’ ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भिवंडी नगर पुलिस थाने के थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का आपस में संबंध था तथा वे गैबी नगर इलाके में एकसाथ रहते थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होता था तथा सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भी उनके बीच झगड़ा हुआ और पीड़ित पर उसके ‘पार्टनर’ ने फर्श की एक टाइल से वार किया। इलाके के एक अन्य ट्रांसजेंडर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पड़ोसियों ने सोमवार को हुए झगड़े में बीच-बचाव करने की कोशिश की थी लेकिन आरोपी ने यह कहकर उन्हें भगा दिया कि यह उनका निजी मामला है।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। 

Web Title: Maharashtra Transgender man was beaten to death by his live-in partner

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे