महाराष्ट्र: निजी स्कूल के टीचर ने 3 साल के बच्चे को अपने दुपट्टे में बांधकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
By आजाद खान | Updated: June 20, 2023 11:22 IST2023-06-20T11:07:05+5:302023-06-20T11:22:16+5:30
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूरो किड्स की बिजनेस पार्टनर निवेदिता मुखर्जी का बयान भी सामने आया है। बयान में उन्होंने कहा है कि टीचर को निलंबित कर दिया गया है।

फोटो सोर्स: Twitter@Rajmajiofficial
मुंबई: सोशल प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कथित तौर पर एक निजी स्कूल टीचर को एक तीन साल के बच्चों को दुपट्टे से बांधते हुए और उसे मारते हुए देखा गया है। घटना के सामने आने के बाद बच्चे के पिता द्वारा पुलिस से इसकी शिकायत भी की गई है।
वहीं इस पर बोलते हुए यूरो किड्स स्कूल ने यह कहा है कि घटना के बाद टीचर को निलंबित कर दिया गया है और उनके नजर में बच्चों की सुरक्षा ज्यादा मायने रखती है। स्कूल ने यह भी कहा है कि आगे ऐसी घटना न हो वे इसका पूरा ध्यान रखेंगे साथ ही घटना के कारण छात्र के मानसिक परेशानी पर स्कूल ने पीड़ित बच्चे के परिवार की भी मदद की है।
क्या दिखा वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक क्लास में कुछ बच्चें हैं और वहां एक टीचर भी मौजूद है। वीडियो में आगे देखा गया है कि टीचर एक बच्चे को पकड़ती है और उसे एक जगह बैठाकर अपने दुपट्टे से बांध देती है। दावा यह भी है कि टीचर ने बच्चे को थप्पड़ भी मारा है।
A shocking video has emerged from Pachpakkhadi in Thane, Maharashtra! Where we can see that a teacher of a reputed nursery school, Euro Kids, tied a 3-year-old child with a odhani. This whole incident was captured in CCTV. #Viralvideo#Thanepic.twitter.com/2smLEkm1lR
— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) June 18, 2023
क्लिप के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि टीचर क्लास के दूसरे बच्चों को भी धमका रही है और उसकी बातें सुनकर बच्चे अपनी-अपनी जगह बैठ जाते है। घटना का पता तब चला जब बच्चे ने इसकी जानकारी अपनी माता पिता को दी और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यह घटना ठाणे के पंचपकड़ के यूरो किड्स स्कूल में घटी है। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बच्चे को टीचर द्वारा बांधते और उसे धमकी देते हुए देखा गया है। ऐसे में जब बच्चे ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी तो उन लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत भी की है।
यूरो किड्स की बिजनेस पार्टनर निवेदिता मुखर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि टीचर को तत्काल रूप से नौकरी से निकाल दिया गया है और साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि छात्रों की सुरक्षा स्कूल की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। यही नहीं मुखर्जी ने यह भी कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।