महाराष्ट्र में 'ऑनर किलिंग', मर्जी के खिलाफ बेटी ने की शादी, माता-पिता ने जिंदा जलाया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 29, 2019 09:05 IST2019-04-29T09:05:57+5:302019-04-29T09:05:57+5:30

सोनाई थाने के उपनिरीक्षक विलास चावली ने कहा, ''वे शादी करना चाहते थे, लेकिन प्रतिभा के माता-पिता उनकी शादी के विरुद्ध थे क्योंकि देवेंद्र बाह्मण है जबकि वे लोग मराठा हैं.''

maharashtra suspected honour killing parents Accused of Killing Daughter | महाराष्ट्र में 'ऑनर किलिंग', मर्जी के खिलाफ बेटी ने की शादी, माता-पिता ने जिंदा जलाया

महाराष्ट्र में 'ऑनर किलिंग' का मामला

महाराष्ट्र के अहमदनगर के नेवासी तहसील के कौथा गांव में माता-पिता ने मर्जी के खिलाफ शादी करने पर अपनी बेटी प्रतिभा (24) को जिंदा जला दिया. प्रतिभा के पति देवेंद्र कोठावले की शिकायत पर पुलिस ने ब्रह्मदेव रामजी मार्कड और उसकी पत्नी आशा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह घटना 23 अप्रैल को हुई थी. कोठावले के अनुसार प्रतिभा और उसके बीच 2018 में प्यार हुआ था. प्रतिभा फार्मासिस्ट थी और जबकि वह दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव है.

सोनाई थाने के उपनिरीक्षक विलास चावली ने कहा, ''वे शादी करना चाहते थे, लेकिन प्रतिभा के माता-पिता उनकी शादी के विरुद्ध थे क्योंकि देवेंद्र बाह्मण है जबकि वे लोग मराठा हैं.'' उन्होंने बताया कि दोनों ने प्रतिभा के माता-पिता समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए. एक महीने के इंतजार के बाद दोनों ने 1 अप्रैल को संगमनेर में हिंदू परंपरा से शादी कर ली. देवेंद्र वहीं रहता था.

चावली ने कहा, ''21अप्रैल को प्रतिभा की छोटी बहन उससे मिलने संगमनेर आई और कहा कि माता-पिता ने उनकी शादी स्वीकार कर ली है. माता-पिता ने उसे मिलने के लिए घर बुलाया है.'' उसके दो दिन बाद प्रतिभा अपने माता-पिता के घर गई. पुलिस अधिकारी ने कहा, ''उसी दोपहर प्रतिभा के माता-पिता ने देवेंद्र से बातचीत की और उसे बताया कि दिल का दौरा पड़ने से वह मर गई.'' देवेंद्र का मानना है कि प्रतिभा को जिंदा जला दिया गया. चावली के अनुसार अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच चल रही है.

Web Title: maharashtra suspected honour killing parents Accused of Killing Daughter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे