गोविंद पानसरे हत्याकांड में महाराष्ट्र पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। उन्हें आज कोल्हापुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। 16 फरवरी 2015 को पानसरे और उनकी पत्नी उमा पर कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने गोली चलाई थी। कोल्हापुर स्थित उनके घर के पास ही यह वारदात हुई। घटना के 4 दिन बाद अस्पताल में पानसरे ने दम तोड़ दिया। पनसारे सीपीआई के वरिष्ठ नेता थे। इस हत्याकांड की जांच महाराष्ट्र पुलिस की विशेष जांच दल कर रहा है।
गोविंद पानसरे हत्याकांड के सिलसिले में हत्यारोपी सनातन संस्था के सदस्य वीरेंद्र सिंह तावड़े को 2 सितंबर 2016 को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एक और आरोपी समीर गायकवाड़ को 16 सितंबर 2016 को गिरफ्तार किया गया था। इस केस के जांच अधिकारी एएसपी सुहेल शर्मा ने 438 पन्नों की चार्जशीट 14 दिसंबर 2015 को दाखिल की थी।