‘स्वयंभू तांत्रिक’ चेलों को अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए करता था मजबूर, वीडियो आया सामने तो हुआ गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 23, 2018 19:36 IST2018-07-23T19:36:05+5:302018-07-23T19:36:05+5:30
स्वयंभू तांत्रिक नूरी डरगा रोड में यहां स्थित मदरसे में रहता था। उस पर इस तरह के कृत्य के लिए मदरसे का इस्तेमाल करने का आरोप है।

‘स्वयंभू तांत्रिक’ चेलों को अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए करता था मजबूर, वीडियो आया सामने तो हुआ गिरफ्तार
परभनी (महाराष्ट्र), 23 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में अपने अनुयायियों को एक-दूसरे के साथ कथित तौर पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने वाले एक स्वयंभू तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है।
परभनी के पुलिस अधीक्षक दिलीप जलाके ने बताया कि 38 वर्षीय आसिफ नूरी को पड़ोसी जिले से गिरफ्तार करके कल रात यहां लाया गया।
उन्होंने बताया , “ शुक्रवार को हमें कुछ लोगों से शिकायत मिली थी कि कथित तांत्रिक एक वीडियो और ऑडियो क्लीप में अपने पुरुष अनुयायियों को एक-दूसरे के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने को मजबूर कर रहा है। यह वीडियो और ऑडियो क्लीप सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। ”
कोतवाली के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक गोरबंद ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए इस तांत्रिक के पास आते थे। तांत्रिक अपने अनुयायियों को अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था।
स्वयंभू तांत्रिक नूरी डरगा रोड में यहां स्थित मदरसे में रहता था। उस पर इस तरह के कृत्य के लिए मदरसे का इस्तेमाल करने का आरोप है। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (धर्म का अपमान करने के इरादे से धार्मिक स्थल का इस्तेमाल करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।