नागपुर में महावितरण के सब स्टेशन में कार्यरत महिला ऑपरेटर पर हमला, ब्रेकअप से आहत युवक की करतूत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 1, 2021 13:53 IST2021-01-01T13:51:46+5:302021-01-01T13:53:54+5:30

हमलावर सचिन भरत कांबले (38) मुंबई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. गणेशपेठ के गोदरेज आनंदम परिसर में महावितरण का सब स्टेशन है.

maharashtra nagpur Female operator working in Mahavitaran sub station attacked handcuffed by breakup youth | नागपुर में महावितरण के सब स्टेशन में कार्यरत महिला ऑपरेटर पर हमला, ब्रेकअप से आहत युवक की करतूत

कुछ समय पहले दोनों की मित्रता में दरार आ गई.

Highlightsगुरुवार की शाम हुई इस वारदात से परिसर में खलबली मच गई.फेसबुक पर युवती से मित्रता हुई. सचिन ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव किया. वह युवती के परिजनों से भेंट करने के लिए नागपुर भी आया था.

नागपुरः महावितरण के सब स्टेशन में कार्यरत एक महिला ऑपरेटर पर ब्रेकअप के चलते उसके मित्र ने हमला कर दिया. गुरुवार की शाम हुई इस वारदात से परिसर में खलबली मच गई.

नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर सचिन भरत कांबले (38) मुंबई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. गणेशपेठ के गोदरेज आनंदम परिसर में महावितरण का सब स्टेशन है. यहां जख्मी युवती ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. बताया जाता है कि वह पति से अलग रहती है. सचिन भी तलाकशुदा है. वह मुंबई की निजी फर्म में कार्य करता है.

उसकी फेसबुक पर युवती से मित्रता हुई. सचिन ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव किया. वह युवती के परिजनों से भेंट करने के लिए नागपुर भी आया था. कतिपय कारणों से कुछ समय पहले दोनों की मित्रता में दरार आ गई. युवती ने सचिन से बात करना बंद कर दिया. वह सचिन को फोन पर भी प्रतिसाद नहीं देने लगी. इससे सचिन संतप्त हो गया था.

युवती को सबक सिखाने का तय किया

उसने युवती को सबक सिखाने का तय किया. सचिन एक दिन पहले नागपुर पहुंचा. उसे आज युवती के ड्यूटी पर होने का पता था. वह नशे की अवस्था में शाम 5 बजे सब स्टेशन पहुंचा. युवती पर पुन: बात करने के लिए दबाव बनाने लगा. युवती द्वारा इनकार किए जाने से सचिन आगबबूला हो गया. उसके पास चाकू भी था. सचिन ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया.

युवती मजबूत कद-काठी की है. उसने हिम्मत दिखाकर सचिन का मुकाबला किया. इससे सचिन हिंसक हो गया. उसने पेट और हाथ पर दांत से काटकर युवती को जख्मी कर दिया. इसी बीच युवती का शोर-शराबा सुनकर परिसर के लोग मदद के लिए दौड़े. उन्होंने सचिन को दबोच लिया. उसकी धुनाई कर दी.

गणेशपेठ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उसने सचिन को गिरफ्तार कर लिया. उससे चाकू भी बरामद कर लिया. सचिन का कहना है कि युवती द्वारा शादी से इनकार किए जाने से उसने हमला किया है. उसके खिलाफ सरकारी कर्मी पर हमले का मामला दर्ज किया गया है.

सुरक्षा रक्षकों का अभाव इस घटना से महावितरण की महिला कर्मियों में दहशत मची हुई है. महावितरण के कई सब स्टेशन में महिला ऑपरेटर तैनात हैं. अधिकांश सब स्टेशन पर सुरक्षा रक्षक भी नहीं होता है. महिला ऑपरेटर अकेले ही ड्यूटी करती हैं. उन्हें कई मर्तबा परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सुरक्षा रक्षकों के तैनाती की मांग की है.

Web Title: maharashtra nagpur Female operator working in Mahavitaran sub station attacked handcuffed by breakup youth

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे