Money Laundering Case: ऑर्थर रोड जेल में पहुंचे नवाब मलिक, 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2022 18:24 IST2022-03-07T18:13:11+5:302022-03-07T18:24:32+5:30

नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।

Maharashtra Minister & NCP leader Nawab Malik arrived at Arthur Road Jail | Money Laundering Case: ऑर्थर रोड जेल में पहुंचे नवाब मलिक, 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री

Money Laundering Case: ऑर्थर रोड जेल में पहुंचे नवाब मलिक, 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री

Highlights21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे महाराष्ट्र सरकार के मंत्रीईडी ने पिछले महीने 23 फरवरी को नवाब मलिक को किया था गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नवाब मलिक सोमवार को मुंबई के आर्थर जेल में पहुंचे। नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। उन्हें ईडी ने पिछले महीने 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

मालूम हो कि ईडी ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री 62 वर्षीय नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में 23 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया।

सुनवाई के बाद कोर्ट ने मलिक को तीन मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया था। हिरासत खत्म होने पर ईडी ने दोबारा कस्टडी की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें फिर से 7 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया था। एजेंसी का कहना था कि यह जांच, भगौड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगियों और मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से संबंधित है।

प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी के दौरान मलिक की सेहत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के जेजे अस्पताल में 25 फरवरी की शाम भर्ती करवाया गया था। हालांकि 28 तारीख को दोपहर में नवाब मलिक को स्वास्थ्य में सुधार के बाद वापस ईडी के दफ्तर लाया गया था।

नवाब मलिक को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। उनके घरवालों ने कहा था कि उन्हें डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी और लीवर संबंधित शिकायतें थीं।

Web Title: Maharashtra Minister & NCP leader Nawab Malik arrived at Arthur Road Jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे