Money Laundering Case: ऑर्थर रोड जेल में पहुंचे नवाब मलिक, 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2022 18:24 IST2022-03-07T18:13:11+5:302022-03-07T18:24:32+5:30
नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।

Money Laundering Case: ऑर्थर रोड जेल में पहुंचे नवाब मलिक, 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नवाब मलिक सोमवार को मुंबई के आर्थर जेल में पहुंचे। नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। उन्हें ईडी ने पिछले महीने 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था।
मालूम हो कि ईडी ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री 62 वर्षीय नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में 23 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया।
#WATCH | Maharashtra Minister & NCP leader Nawab Malik arrived at Arthur Road Jail. He was sent to judicial custody till 21 March by Special PMLA court in connection with Dawood Ibrahim money laundering case
— ANI (@ANI) March 7, 2022
He was arrested by ED on Feb 23rd. pic.twitter.com/9nKUNaJzcB
सुनवाई के बाद कोर्ट ने मलिक को तीन मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया था। हिरासत खत्म होने पर ईडी ने दोबारा कस्टडी की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें फिर से 7 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया था। एजेंसी का कहना था कि यह जांच, भगौड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगियों और मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से संबंधित है।
प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी के दौरान मलिक की सेहत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के जेजे अस्पताल में 25 फरवरी की शाम भर्ती करवाया गया था। हालांकि 28 तारीख को दोपहर में नवाब मलिक को स्वास्थ्य में सुधार के बाद वापस ईडी के दफ्तर लाया गया था।
नवाब मलिक को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। उनके घरवालों ने कहा था कि उन्हें डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी और लीवर संबंधित शिकायतें थीं।