Maharashtra Ki Khabar: पालघर में ग्रामीणों ने चोर होने के संदेह पर की तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या
By भाषा | Updated: April 17, 2020 13:37 IST2020-04-17T13:37:32+5:302020-04-17T13:37:32+5:30
यह घटना ऐसे समय में हुई जब कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है।

Maharashtra Ki Khabar: पालघर में ग्रामीणों ने चोर होने के संदेह पर की तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में ग्रामीणों के एक समूह ने चोर होने के संदेह पर तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कासा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक आनंदराव काले ने कहा कि बृहस्पतिवार को रात के 9.30 से 10 बजे के बीच यह वीभत्स घटना हुई। यह घटना ऐसे समय में हुई जब कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है।
उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है। काले ने बताया कि तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पालघर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों कार से मुंबई से आए थे और उसके वाहन को स्थानीय लोगों ने गडचिंचाले के पास ढाबाड़ी-खानवेल मार्ग पर रोक दिया।
उन्होंने बताया कि उन्हें कार से बाहर निकाला गया और ग्रामीणों ने इस संदेह पर उन पर पत्थर और अन्य चीजों से हमला कर दिया कि वे चोर हैं। काले ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।