महाराष्ट्र: होटल ग्राहकों को चिकन बताकर परोसता था कबूतर का मीट, रिटायर्ड आर्मी के कैप्टन ने की शिकायत- 8 लोगों पर मामला दर्ज

By आजाद खान | Published: November 30, 2022 09:03 AM2022-11-30T09:03:58+5:302022-11-30T09:29:10+5:30

मामले में रिटायर्ड आर्मी के कैप्टन ने इसकी शिकायत की थी जिसके बाद से इस पर कार्रवाई हुई है। हालांकि इन आरोपो को होटल द्वारा खारिज कर दिया गया है कि वहां कोई कबूतर की मीट की बिक्री होती है।

Maharashtra Hotel used to serve pigeon meat to customers as chicken retired army captain complained 8 booked | महाराष्ट्र: होटल ग्राहकों को चिकन बताकर परोसता था कबूतर का मीट, रिटायर्ड आर्मी के कैप्टन ने की शिकायत- 8 लोगों पर मामला दर्ज

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsयहां के एक होटल में चिकन के बजाय कबूतर के मीट को परोसने पर कार्रवाई हुई है।इस घटना की सभी को जानकारी थी लेकिन फिर भी कोई इस पर कुछ नहीं बोलता था। पुलिस ने आठ लोगों को खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मुंबई:महाराष्ट्र के मुंबई में होटलों में चिकेन की जगह कबूतर का मीट परोसने का एक मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि यहां के एक रेसिडेंशियल सोसाइटी की छतों पर इन कबूतरों को पाला जाता है और फिर नीचे बने एक होटल में इन्हें बेच दिया जाता है। 

यह होटल इस मीट को चिकेन के नाम पर बेच रहा था और इससे कमाई कर रहा था। ऐसे में कई लोगों को इस बात की जानकारी थी पर कोई इसके खिलाफ शिकायत नहीं करता था।  

क्या है पूरा मामला

यह मामला सायन थाना इलाके की श्री नरोत्तम निवास को-ऑपरेटिव हाउसिंग का है जहां पर एक होटल में कबूतर के मीट को बेचा जाता था। हालांकि इस बात की जानकारी वहां रहने वाले कई लोगों को थी लेकिन किसी ने भी इस मामले में आवाज नहीं उठाई थी।

दावा यह किया गया है कि अभिषेक सावंत नामक एक शख्स इलाके के एक रेसिडेंशियल सोसाइटी के छत पर इन कबूतरों को पालता था और जब वे बड़े हो जाते थे तो सोसाइटी के नीचे ही बने एक होटल में इसे बेच देता था। ऐसे में यह होटल अपने ग्राहकों को चिकेन बताकर कबूतर का मीट परोसते थे। 

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

बताया जा रहा है कि इस रेसिडेंशियल सोसाइटी में इस तरह की घटना हो रही है, लेकिन कोई इसके खिलाफ बोलता नहीं था। ऐसे में उसी रेसिडेंशियल सोसाइटी में रहने वाले 71 साल के रिटायर्ड आर्मी के कैप्टन हरेश गगलानी ने कुछ तस्वीरें खींची थी और फिर इसकी शिकायत पुलिस से की है। 

रिपोर्ट की माने तो मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस पर पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे है। 

हालांकि होटल ने इस बात से इनकार किया है कि वह अपने यहां किसी कबूतर का मीट बेचता है। आरोप है कि आरोपी सावंत सोसाइटी के छत पर कबूतरों को पालता था और अपने ड्राइवर की मदद से वह सोसाइटी के नीचे वाले होटल या इलाके के अन्य बार और होटल में उसे बेचता था। इस बात की जानकारी सोसायटी के अध्यक्ष और अन्य मेंबर्स को भी थी पर इस पर कोई कुछ नहीं बोलता था। 

Web Title: Maharashtra Hotel used to serve pigeon meat to customers as chicken retired army captain complained 8 booked

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे