Maharashtra ki khabar: पुणे में रसायन फैक्टरी में भीषण आग, कोई हताहत नहीं, दिल्ली में 200 झुग्गियां खाक

By भाषा | Published: May 22, 2020 04:24 PM2020-05-22T16:24:08+5:302020-05-22T16:24:08+5:30

दिल्ली से लेकर पुणे तक फैक्टरी में आग लग गई। इस हादसे में किसी की हताहत की खबर नहीं है। लेकिन दिल्ली में 200 से ज्यादा झुग्गियां खाक हो गई। नोएडा में भी रसायन कारखाने में आग गई।

Maharashtra Fire in chemical factory in Pune, no casualties, 200 slums in Delhi | Maharashtra ki khabar: पुणे में रसायन फैक्टरी में भीषण आग, कोई हताहत नहीं, दिल्ली में 200 झुग्गियां खाक

आग के बाद इलाके में काले धुएं की मोटी चादर छा गई। घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ, क्योंकि फैक्टरी बंद थी।

Highlightsआग सुबह करीब साढ़े 10 बजे लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं और आग को बुझा दिया गया है।अधिकारी ने बताया कि आग के फैलने पर इन ड्रमों ने आग पकड़ ली और विस्फोट हो गया।

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित रसायन बनाने वाल एक फैक्टरी में शुक्रवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

कुरकुंभ औद्योगिक क्षेत्र में पुणे-सोलापुर सड़क पर स्थित यह फैक्टरी बंद थी। उन्होंने बताया, " आग सुबह करीब साढ़े 10 बजे लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं और आग को बुझा दिया गया है। घटनास्थल को ठंडा करने का अभियान चल रहा है। "

उन्होंने बताया कि फैक्टरी में एसीटोन और एथेनॉल से भरे ड्रम रखे थे। अधिकारी ने बताया कि आग के फैलने पर इन ड्रमों ने आग पकड़ ली और विस्फोट हो गया। आग के बाद इलाके में काले धुएं की मोटी चादर छा गई। घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ, क्योंकि फैक्टरी बंद थी।"

पश्चिम दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी इलाके में आग लगी, 200 से ज्यादा झुग्गियां खाक

पश्चिम दिल्ली के कीर्ति नगर में झुग्गी-झोपड़ी इलाके में लगी आग में 200 से ज्यादा झुग्गियां खाक हो गईं। दिल्ली अग्नि शमन सेवा ने शुक्रवार को बताया कि कीर्ति नगर थाने के पीछे चूना भट्टी इलाके में रात 11 बजकर करीब 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

इसके बाद, दमकल की 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि आग पर देर रात दो बजकर 55 मिनट पर काबू पाया जा सका। आग में 200 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

नोएडा में रसायन कारखाने में लगी आग

नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में स्थित रसायन कारखाने में बृहस्पतिवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसने आसपास के दो अन्य कारखानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में स्थित एक रसायन कारखाने में आग लग गई और उसने आसपास के दो कारखानों को अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस कारखाने में सबसे पहले आग लगी, उसमें रसायन बनता है। आग की चपेट में आए अन्य कारखाने में गत्ते के डब्बे तथा लकड़ी के बोर्ड बनाने का काम होता है। उन्होंने बताया कि आसपास के कारखानों को खाली करा लिया गया है। कारखानों में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है।

Web Title: Maharashtra Fire in chemical factory in Pune, no casualties, 200 slums in Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे