महानंदा नाव हादसाः मृतकों की संख्या बढ़कर 9, दो बिहार और 7 बंगाल के

By भाषा | Updated: October 5, 2019 13:00 IST2019-10-05T13:00:53+5:302019-10-05T13:00:53+5:30

मालदा के पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने बताया कि बचाव टीम ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के चंचल इलाके से शनिवार सुबह पांच और शव नदी से बाहर निकाले।

Mahananda boat accident: Death toll rises to 9, two from Bihar and 7 from Bengal | महानंदा नाव हादसाः मृतकों की संख्या बढ़कर 9, दो बिहार और 7 बंगाल के

एसपी ने कहा कि बृहस्पतिवार को डूबी नाव का शनिवार सुबह तक भी नहीं पता नहीं चल पाया है।

Highlightsराजौरिया ने बताया कि नौ मृतकों में से दो बिहार के निवासी थे जबकि सात पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मी बचाव एवं तलाश अभियान चला रहे हैं।

पश्चिम बंगाल और बिहार की सीमा के पास महानंदा नदी में नाव हादसे में पांच और लोगों के शव मिलने के साथ ही मरने वालों की संख्या शनिवार को नौ हो गई।

मालदा के पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने बताया कि बचाव टीम ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के चंचल इलाके से शनिवार सुबह पांच और शव नदी से बाहर निकाले। राजौरिया ने बताया कि नौ मृतकों में से दो बिहार के निवासी थे जबकि सात पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मी बचाव एवं तलाश अभियान चला रहे हैं। एसपी ने कहा कि बृहस्पतिवार को डूबी नाव का शनिवार सुबह तक भी नहीं पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया, “नाविक घटना के बाद से ही फरार है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।” मालदा के जिला मजिस्ट्रेट कौशिक भट्टाचार्य ने कहा कि नौ लोगों को बचाने के बाद, उन्हें मालदा जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक नाव जिसमें करीब 80 लोग सवार थे, गुरुवार को नदी में पलट गई थी।

बिहार के बरसोई के पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार ने कहा था, “पहली नजर में, यह नाव में क्षमता से ज्यादा लोगों के सवार होने का मामला लगता है। नाव में 40 यात्रियों की जगह थी, लेकिन उसमें लगभग दोगुने लोग सवार थे।” उन्होंने कहा, “नाव में सवार अधिकतर लोग या तो तैर कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे या प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें बचाया।

करीब दो दर्जन लोगों का पता लगाना अब भी बाकी है... इस काम के लिए पेशेवर तैराकों को लगाया गया है।” 

Web Title: Mahananda boat accident: Death toll rises to 9, two from Bihar and 7 from Bengal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे