लाइव न्यूज़ :

मदरसा शिक्षक पाकिस्तानी आकाओं को दे रहा था संवेदनशील सूचनाएं, सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 3, 2022 20:51 IST

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक ऐसे पाक एजेंट को गिरफ्तार किया है, जो मदरसे में टीचर था लेकिन साथ ही वो ‘दुश्मन के एजेंट’ के रूप में भी काम कर रहा था।

Open in App
ठळक मुद्देसुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ से एक मदरसे टीचर को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ागिरफ्तार किया गया अब्दुल वाहिद गुज्जर पाक की खुफिया एजेंसी के लिए बतौर एजेंट काम कर रहा थापुलिस ने गुज्जर के खिलाफ ‘दुश्मन एजेंट अध्यादेश कानून’ के तहत मामला दर्ज किया है

जम्मू: आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाकिस्तान में बैठे आकाओं को भारत के सुरक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना देने के आरोप में सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से एक मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जानकारी देते हुए सुरक्षा अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि उक्त व्यक्ति ‘दुश्मन के एजेंट’ के रूप में काम कर रहा था और उसके खिलाफ ‘दुश्मन एजेंट अध्यादेश कानून’ के प्रावधान तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मदरसा शिक्षक की गिरफ्तारी मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर 11राष्ट्रीय राइफल और पुलिस ने संयुक्त रूप से से की है। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि किश्तवाड़ के चेर्गो दूल का निवासी अब्दुल वाहिद गुज्जर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए बतौर एजेंट काम कर रहा था और भारत से संबंधित तरह-तरह की जानकारियां अपने पाक आकाओं को दे रहा था।

अब्दुल वाहिद गुज्जर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा,‘‘वह विभिन्न पुलिस प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों की गोपनीय जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से पाकिस्तान स्थित आका को मुहैया किया करता था।’’ पुलिस ने दावा किया कि उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और इस सिलसिले में भविष्य में और गिरफ्तारियां किये जाने की संभावना है। इससे पहले अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मौलवी कारी अब्दुल वाहिद (25) के रूप में की थी। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि वाहिद दादपेठ गांव के मदरसे में अपनी पत्नी और सात महीने के बेटे के साथ रहता था और अध्यापन कर रहा था। अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी को 'बड़ी सफलता' करार देते हुए कहा कि शुरू में सैन्य खुफिया इकाई ने एक संदिग्ध की मौजूदगी के बारे में जानकारी जुटाई थी, जो पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था।

वाहिद विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में आ गया था। उसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक साथ मिलकर काम किया। उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सैन्य खुफिया इकाई और राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की संयुक्त पूछताछ के दौरान, वाहिद ने दिसंबर 2020 से ही आतंकी समूह कश्मीर जांबाज फोर्स (केजेएफ) के लिए काम करने और सुरक्षा प्रतिष्ठानों के वीडियो और तस्वीरें साझा करने की बात स्वीकार की।

वाहिद का ‘आतंकवाद की ओर झुकाव’ था और वह सोशल मीडिया पर स्वयंभू केजेएफ कमांडर तैयब फारूकी उर्फ ​​उमर खताब के संपर्क में आया था। उन्होंने कहा कि वह खुद को सक्रिय आतंकवादी बताता था और इसके अलावा ऑनलाइन समूह का सक्रिय सदस्य बन गया था। अधिकारियों ने बताया कि वह कुछ अज्ञात लोगों के साथ नियमित रूप से संपर्क में था। उन्होंने कहा कि संभवत: पाकिस्तानी खुफिया समूह के गुर्गों ने स्थानीय युवाओं को आतंकवाद में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के वास्ते पैसे और नए फोन की पेशकश की थी।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरJammuपाकिस्तानआतंकवादीterrorist
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार