मध्य प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद (वीएसपी) के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना मंदसौर की है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच जारी है।
मृतक की पहचान युवराज सिंह चौहान के रूप में हुई है। हालांकि, हमलावरों का पता नहीं चल सका है। हमला करने वाले बाइक पर सवार थे और गोली मारने के बाद घटनास्थल से फरार हो गये। इस घटना को अभिनंदन नगर रेलवे अंडरपास के पास अंजाम दिया गया।
युवराज सिंह पर ये हमला तब हुआ जब वे एक होटल के सामने खड़े थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश आये और फायरिंग शुरू कर दी। युवराज पेशे से वकील और केबल नेटवर्क संचालक भी हैं। घटना के बाद युवराज को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉ़क्टरों ने मृत घोषित किया।