मध्य प्रदेश: उज्जैन में पुलिस ने दो महिला तस्करों से बरामद की ढाई किलो चरस

By बृजेश परमार | Updated: April 6, 2023 23:14 IST2023-04-06T23:11:38+5:302023-04-06T23:14:38+5:30

मध्य प्रदेश के उज्जैन में नागझिरी थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने त्रिवेणी विहार में एक गार्डन के पास से दो महिला तस्करों को पकड़कर करीब ढाई किलो चरस बरामद की है।

Madhya Pradesh: Two and a half kilos of charas recovered from women smugglers in Ujjain | मध्य प्रदेश: उज्जैन में पुलिस ने दो महिला तस्करों से बरामद की ढाई किलो चरस

फाइल फोटो

Highlightsमध्य प्रदेश के उज्जैन में दो महिला तस्करों से बरामद हुआ करीब ढाई किलो चरस पकड़ी गई बेबी यूपी के आगरा की वहीं मुस्कान उज्जैन के मिल्कीपुरा की रहने वाली हैगिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों से पूछ रही है कि वो किसे चरस सप्लाय करने के लिए जा रही थीं

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर की नागझिरी थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करके त्रिवेणी विहार में एक गार्डन के पास से दो महिला तस्करों को पकड़ कर उनके पास से स्कूटर की डिक्की में रखी करीब ढाई किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में नागझिरी थाना प्रभारी विक्रम इवने ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नागझिरी थाना क्षेत्र के परी गार्डन के पास से एक्टिवा सवार बेबी और मुस्कान को पकड़ा। पुलिस के अनुसार 55 साल की बेबी उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली है वहीं मुस्कान उज्जैन के मिल्कीपुरा की रहने वाली है।

गिरफ्तारी के समय उनके स्कूटर की डिक्की से करीब ढाई किलो चरस बरामद किया गया। उसके बाद दोनों को थाने लाया गया। आगरा निवासी बेबी उज्जैन निवासी मुस्कान को पेडलर बनाकर उज्जैन में चरस बेचने के लिए ग्राहक को ढूंढ रही थी। आगरा की रहने वाली बेबी प्रोफेशनल तस्कर है जबकि उज्जैन की रहने वाली मुस्कान उसके रैकेट से अभी-अभी जुड़ी है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि वो उज्जैन में किसे चरस सप्लाय करने के लिए जा रही थीं। 

Web Title: Madhya Pradesh: Two and a half kilos of charas recovered from women smugglers in Ujjain

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे