मध्य प्रदेश: अगवा कर ला रहे किशोरी को मथुरा के पास ट्रेन में छोड़कर भागे तीन साधु, जानिए क्या मामला

By भाषा | Updated: July 20, 2019 12:07 IST2019-07-20T12:07:25+5:302019-07-20T12:07:25+5:30

आरपीएफ ने किशोरी को चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया था।चाइल्ड हेल्पलाइन ने किशोरी के पिता से सम्पर्क किया है। किशोरी मध्य प्रदेश के सागर जनपद के मानगढ़ कस्बे की रहने वाली है। उसका नाम रश्मि है।

Madhya Pradesh, Three sage allegedly trying to kidnap a girl leave her at mathura station | मध्य प्रदेश: अगवा कर ला रहे किशोरी को मथुरा के पास ट्रेन में छोड़कर भागे तीन साधु, जानिए क्या मामला

प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्यप्रदेश के सागर जिले के मानगढ़ इलाके से एक किशोरी को अगवा कर ला रहे तीन साधु उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर मथुरा जंकशन स्टेशन से पूर्व आउटर पर ट्रेन से उतरकर कर भाग गए। रेलवे सुरक्षा बल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान प्रसाद के अनुसार 'होश में आने पर किशोरी ने बताया, 'वह मध्य प्रदेश के सागर जनपद के मानगढ़ कस्बे की रहने वाली है। उसका नाम रश्मि है।

किशोरी के पिता थानसिंह टाइल्स लगाने के ठेकेदार हैं। माता-पिता 17 जुलाई को गिरिराज परिक्रमा देने मथुरा आए हुए थे। तभी गांव के देवराज मंदिर एक बड़े भण्डारे का आयोजन हुआ तो वह भी सहेलियों के साथ भण्डारे में शामिल होने के लिए चली गई।' 

किशोरी ने बताया, 'भण्डारे में उसे तीन साधु मिले जिन्होंने उसे प्रसाद के नाम पर कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया और वे उसे ट्रेन में बैठा कर अपने साथ ले चले। लेकिन मथुरा के निकट यात्रियों की पूछताछ से घबराकर भाग गए। तब उन्हीं यात्रियों ने उसे मथुरा के स्टेशन पर उतार कर रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया।' 

आरपीएफ ने किशोरी को चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया था। चाइल्ड हेल्पलाइन ने किशोरी के पिता से सम्पर्क किया है। पिता थान सिंह ने बताया कि मथुरा से वापस लौटने पर उन्हें जब रश्मि घर पर नहीं मिली तो उन्होंने थाना मानगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करायी। 

Web Title: Madhya Pradesh, Three sage allegedly trying to kidnap a girl leave her at mathura station

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे