मध्य प्रदेश: रेलवे ट्रैकमैन ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, पत्नी और बच्चों ने भी दी जान; सामूहिक आत्महत्या से सहमा जबलपुर

By अंजली चौहान | Updated: June 5, 2024 16:17 IST2024-06-05T16:16:36+5:302024-06-05T16:17:01+5:30

Madhya Pradesh Shocker: शहर के पुलिस अधीक्षक सुनील नेमा ने कहा कि यह घटना भेड़ाघाट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिहोदा गांव में एक रेलवे ट्रैक पर हुई, इसके पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है।

Madhya Pradesh Railway trackman jumped in front of the train wife and children also sacrificed their lives Jabalpur shocked by mass suicide | मध्य प्रदेश: रेलवे ट्रैकमैन ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, पत्नी और बच्चों ने भी दी जान; सामूहिक आत्महत्या से सहमा जबलपुर

मध्य प्रदेश: रेलवे ट्रैकमैन ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, पत्नी और बच्चों ने भी दी जान; सामूहिक आत्महत्या से सहमा जबलपुर

Madhya Pradesh Shocker: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आत्महत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रेलवे के एक कर्मचारी ने अपने परिवार सहित आत्महत्या कर ली है। इस वारदात से सभी सदमे में हैं। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक, जबलपुर जिले में बुधवार सुबह एक रेलवे ट्रैकमैन और उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन के सामने कूद गए। पुलिस अधीक्षक सुनील नेमा ने कहा कि यह घटना भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के सिहोदा गांव में एक रेलवे ट्रैक पर हुई, उन्होंने कहा कि इसके पीछे का कारण अभी पता नहीं चला है।

उन्होंने कहा कि सिहोदा गांव के निवासी नरेंद्र चढ़ार, उनकी पत्नी रीना और 6 साल और 3 महीने की दो बेटियों के शव रेलवे ट्रैक पर पाए गए, जबकि उनकी मोटरसाइकिल पास में खड़ी मिली।

मौत का कारण साफ नहीं

स्थानीय पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वह जांच में जुट गई है। पुलिस अभी जांच कर रही है और किसी तरह के नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस का कहना है कि मामला जांच के लिए अधिकारियों के पास है और इसे देख कर आत्महत्या की आशंका है लेकिन मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्होंने आत्महत्या की है, उन्होंने कहा कि घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक के ससुर का कहना है कि उनकी बेटी रीना ने मंगलवार को फोन किया और उन्हें अपने और अपनी सास के बीच विवाद के बारे में बताया लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि यह एक सामान्य और आंतरिक पारिवारिक मामला था। उस व्यक्ति ने कहा कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उसके दामाद और बेटी ने यह कदम क्यों उठाया और उसे सुबह इस बारे में पता चला।

फिलहाल पुलिस मामले में पारिवारिक एंगल और अन्य एंगल से केस की जांच कर रही। 

Web Title: Madhya Pradesh Railway trackman jumped in front of the train wife and children also sacrificed their lives Jabalpur shocked by mass suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे