"ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा..."बाइक स्टंट हादसे के इस वायरल वीडियो को देख आईपीएस अधिकारी ने कह दी यह बात

By आजाद खान | Updated: December 25, 2021 16:43 IST2021-12-25T16:38:53+5:302021-12-25T16:43:40+5:30

एक आईपीएस अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडेल से ट्वीट कर बाइक स्टंट नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा, इसे छपरी राइडर बनकर ना गंवाना.."

madhya pradesh news viral video shows how a bike stunt goes wrong in bhopal ips share post with a strong message | "ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा..."बाइक स्टंट हादसे के इस वायरल वीडियो को देख आईपीएस अधिकारी ने कह दी यह बात

"ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा..."बाइक स्टंट हादसे के इस वायरल वीडियो को देख आईपीएस अधिकारी ने कह दी यह बात

Highlightsसोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बाइक स्टंट के दौरान हादसा होने की बात सामने आई है।इस हादसे में सवार कपल का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। वीडियो को एक आईपीएस अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडेल से शेयर किया है।

क्राइम अलर्ट: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बाइक स्टंट के दौरान एक युवक-युवती के हादसे में शिकार होने की बात सामने आई है। वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि स्टंट के दौरान बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और उस पर सवार कपल नीचे गिर गए। यह हादसा इतना खतरनाक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। जानकारी के मुताबिक, हादसे में शिकार युवक मुंबई का रहने वाला था, वहीं इस घटना के बाद लड़की का कुछ पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। वहीं इस वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला

वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि एक कपल बाइक पर सवार स्टंट करने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच बैलेंस बिगड़ जाने से युवक बाइक को संभाल नहीं पाया और तेज रफ्तार के कारण दोनों सड़क पर गिर गए। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार युवक व्हीली स्टंट करना चा रहा था जिसमें वह नाकाम रहा। व्हीली स्टंट एक ऐसा स्टंट है जिसमें राइडर तेज स्पीड में एक्सीलेटर लेकर क्लच छोड़ता है। इससे बाइक की पिछले टायर ऊपर उठ जाती है और अगला टायर हवा में हो जाता है। इस हादसे के बाद कपल का क्या हुआ इस बात की अभी पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि इस हादसे में दोनों की मौत हो गई है। 

वीडियो देख लोगों ने कहा- ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को एक आईपीएस अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडेल से शेयर किया है। आईपीएस अधिकारी ने इसे शेयर करते हुए कहा है, "ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा,
इसे छपरी राइडर बनकर ना गंवाना। मर्दानगी स्टंट दिखाने में नहीं, सबकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी उठाने में है। इसलिए दूसरों की गलती से सीख लें।" इसके साथ और यूजर ने भी कमेंट्स किया और कहा, "आपका मजा आपके आपनों के लिए सजा न बन जाए सुरक्षित जीवन बिताएं।" वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, "सच में ये लोग छपरी लोग हि है सर इनको ना अपनी ना दुसरो कि ज़िन्दगी फ़िक्र है।"

Web Title: madhya pradesh news viral video shows how a bike stunt goes wrong in bhopal ips share post with a strong message

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे