MP: युवक को जंजीर में बांधकर स्कूल में लाकर क्लासरूम में जलाया, मचा हड़कंम 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 11, 2019 05:59 IST2019-12-11T05:59:12+5:302019-12-11T05:59:12+5:30

मध्य प्रदेश: घटनास्थल के निरीक्षण के बाद डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि लाश पूरी तरह से जली हुई हालत में मिली है. लाश किसी युवक की है, लेकिन उसकी हालत ऐसी नहीं है कि देखकर शिनाख्त की जा सके.

Madhya Pradesh: Man’s Burnt Body Tied With Chains Found in School | MP: युवक को जंजीर में बांधकर स्कूल में लाकर क्लासरूम में जलाया, मचा हड़कंम 

Demo Pic

Highlightsमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर स्थित सरदार पटेल स्कूल के अंदर मंगलवार को एक जली हुई लाश मिली है. जंजीर में बांधकर युवक की हत्या के बाद शव को स्कूल के अंदर लाकर क्लास रूम में जलाए जाने की बात सामने आ रही है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर स्थित सरदार पटेल स्कूल के अंदर मंगलवार को एक जली हुई लाश मिली है. जंजीर में बांधकर युवक की हत्या के बाद शव को स्कूल के अंदर लाकर क्लास रूम में जलाए जाने की बात सामने आ रही है. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया. शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

घटनास्थल के निरीक्षण के बाद डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि लाश पूरी तरह से जली हुई हालत में मिली है. लाश किसी युवक की है, लेकिन उसकी हालत ऐसी नहीं है कि देखकर शिनाख्त की जा सके. डीएनए रिपोर्ट के बाद ही लाश की शिनाख्त हो पाएगी. उन्होंने कहा कि लाश के पास से एक जंजीर भी मिली है. जंजीर लाश के गले में फंसी हुई मिली है. पुलिस ने अनुसार शव को देख यह पता चला है कि युवक की हत्या घटना के सामने आने के 10 से 30 घंटे पहले की गई है.

घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि स्कूल में मिली लाश किसी युवक की है. उसकी उम्र 24-25 साल है. आरोपी स्कूल की बाउंड्री फांदकर अंदर आए हैं. कितने आरोपी है अभी नहीं कहा जा सकता. युवक की हत्या के बाद लाश को जलाया गया है. मौके पर फोरेंसिंक टीम पहुंची और मौके का जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि शव किसका है.

पुलिस को आशंका है कि यवक पंचशील नगर निवासी है, जो करीब चार दिनों से लापता है. हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक की शिनाख्ती में मुश्किल जा रही है. लापता युवक अनिल ठाकरे के परिजनों को मौके पर बुलाया गया, मगर शिनाख्त नहीं हो सकी.

बुलंद है अपराधियों के हौंसले

घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि भोपाल के पंचशील नगर स्थित सरकारी स्कूल में लाश मिलने की घटना अत्यंत गंभीर है. घनी आबादी के बीच स्थित स्कूल परिसर में ऐसी घटना का होना शासन-प्रशासन की सक्रियता पर कई तरह के सवाल खड़े करता है, साथ ही यह दशार्ता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं व उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं है.

Web Title: Madhya Pradesh: Man’s Burnt Body Tied With Chains Found in School

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे