नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण में अख़बार पर तीस हजार का इनाम घोषित, जानिए पूरा मामला

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 14, 2020 06:13 IST2020-07-13T21:47:35+5:302020-07-14T06:13:19+5:30

पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराध क्रमांक 372/20 धारा 376(2)N, 366(A), 120B IPC एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी अख़बार मालिक प्यारे मिया उर्फ बब्बा की गिरफ्तारी/सूचना हेतु एडीजी भोपाल जोन, भोपाल  उपेन्द्र जैन द्वारा 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।

Madhya Pradesh bhopal Thirty thousand prizes declared on newspaper for sexual exploitation of minor girls | नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण में अख़बार पर तीस हजार का इनाम घोषित, जानिए पूरा मामला

पुलिस ने बाहर घूमने का कारण पूछा। जब देखा कि यह बात करने की स्थिति में नहीं हैं तो चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। (file photo)

Highlightsमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार तड़के 3 बजे 5 लड़कियां नशे की हालत में मिलीं थीं।डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि मामले में एक समाचार पत्र के मालिक प्यारे मियां (68 साल)और उसकी निजी सचिव स्वीटी (21 साल) पर केस दर्ज किया है। मामले में स्वीटी को गिरफ्तार  की की जा चुकी है। भोपाल पुलिस  के अनुसार  रविवार को सुबह गश्त के दौरान पांचों नाबालिग लड़कियां नशे की हालत में मिलीं थीं।

भोपालः नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के मामले में भोपाल पुलिस ने एक अख़बार मालिक के खिलाफ  तीस हजार का इनामी घोषित किया है। 

गौरतलब है कि बीते रविवार की अल सुबह 5 नाबालिग लड़कियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था। जब लड़कियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने एक बर्थडे पार्टी में अख़बार मालिक के द्वारा दैहिक शोषण के मामले की जानकारी दी।

इसके बाद अख़बार मालिक और उनकी निज सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज  कर,  कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई। इसी को लेकर अख़बार मालिक की निज सचिव स्वीटी विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अख़बार मालिक की पुलिस द्वारा तलाश कर रही जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराध क्रमांक 372/20 धारा 376(2)N, 366(A), 120B IPC एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी अख़बार मालिक प्यारे मिया उर्फ बब्बा की गिरफ्तारी/सूचना हेतु एडीजी भोपाल जोन, भोपाल  उपेन्द्र जैन द्वारा 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार तड़के 3 बजे 5 लड़कियां नशे की हालत में मिलीं थीं। पूछताछ में उन्होंने बर्थडे पार्टी में यौन शोषण किए जाने का खुलासा किया।

यह सभी लड़कियां 14 से 17 साल के बीच की हैं। डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि मामले में एक समाचार पत्र के मालिक प्यारे मियां (68 साल)और उसकी निजी सचिव स्वीटी (21 साल) पर केस दर्ज किया है। मामले में स्वीटी को गिरफ्तार  की की जा चुकी है। भोपाल पुलिस  के अनुसार  रविवार को सुबह गश्त के दौरान पांचों नाबालिग लड़कियां नशे की हालत में मिलीं थीं।

पुलिस ने बाहर घूमने का कारण पूछा। जब देखा कि यह बात करने की स्थिति में नहीं हैं तो चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे शाहपुरा में विष्णु हाईट्स में एक फ्लैट में पार्टी से आ रही हैं। उन्हें जन्मदिन की पार्टी में डांस करने के लिए भेजा गया था। एक लड़कीने आरोप लगाया कि प्यारे मियां ने उसके साथ ज्यादती भी की है।प्यारे मियां और स्वीटी उनसे यह सब करवाते थे। आरोप है कि  आरोपी प्यारे मियां, नाबालिगाें के यौन शोषण के बाद बालिग होने पर शादी करा देता था। इस मामले में कई और रसूखदारों के नाम सामने आए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Thirty thousand prizes declared on newspaper for sexual exploitation of minor girls

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे