वाहन सवार ने पूछा-अरे सर, मास्क कहां है आपका? गुस्साये पुलिसकर्मी ने मोबाइल छीना

By भाषा | Updated: July 21, 2020 21:41 IST2020-07-21T21:41:34+5:302020-07-21T21:41:34+5:30

मामले में पीड़ित व्यक्ति आकाश विश्वकर्मा ने पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा को संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

Madhya Pradesh bhopal indore coronavirus driver Hey sir where is your mask Angry policeman snatched mobile | वाहन सवार ने पूछा-अरे सर, मास्क कहां है आपका? गुस्साये पुलिसकर्मी ने मोबाइल छीना

सवार की आवाज सुनायी पड़ रही है- "अरे सर, मास्क कहां है आपका?"

Highlightsअधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार को परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में सामने आयी।डीआईजी ने बताया कि उन्होंने अपने एक मातहत अफसर को विश्वकर्मा की शिकायत पर जांच के निर्देश दिये हैं।एक वीडियो में एक पुलिस आरक्षक मास्क पहने बगैर मोटरसाइकिल चलाता नजर आ रहा है।

इंदौरः मोटरसाइकिल चलाते वक्त मास्क नहीं पहनने के बारे में सवाल किये जाने पर भड़के पुलिस आरक्षक ने यहां वाहन सवार के साथ कथित रूप से बदसलूकी की और उसका मोबाइल छीन लिया।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार को परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में सामने आयी। मामले में पीड़ित व्यक्ति आकाश विश्वकर्मा ने पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा को संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

डीआईजी ने बताया कि उन्होंने अपने एक मातहत अफसर को विश्वकर्मा की शिकायत पर जांच के निर्देश दिये हैं। इस बीच, घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये हैं। इनमें से एक वीडियो में एक पुलिस आरक्षक मास्क पहने बगैर मोटरसाइकिल चलाता नजर आ रहा है।

वीडियो में पुलिस कर्मी के पास ही चल रहे एक अन्य वाहन सवार की आवाज सुनायी पड़ रही है- "अरे सर, मास्क कहां है आपका?" पुलिस कर्मी इस सवाल के तुरंत बाद प्रश्नकर्ता का वह मोबाइल छीनता दिखायी दे रहा है जिससे उसका वीडियो बनाया जा रहा था।

इंदौर, देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है जहां प्रशासन ने इस महामारी से बचाव के उपाय अपनाने को लेकर विस्तृत आदेश जारी किया है। इसमें सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्ति से मौके पर ही 200 रुपये का जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। जिले में इन दिनों सरकारी कारिंदों को जगह-जगह उन लोगों से जुर्माना वसूलते देखा जा सकता है जो मास्क पहने बगैर घर से बाहर निकल रहे हैं।

Web Title: Madhya Pradesh bhopal indore coronavirus driver Hey sir where is your mask Angry policeman snatched mobile

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे