युवती ने शादी तोड़ी, एसएएफ जवान ने मंगेतर के भाई की गोली मारकर की हत्या, मां की हालत गंभीर
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: March 31, 2021 17:44 IST2021-03-31T17:43:23+5:302021-03-31T17:44:27+5:30
28 वर्षीय जवान ने अपनी मंगेतर (26) के शादी से मना करने पर उसके भाई की मंगलवार रात कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी और उसकी मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

विवाद बढ़ने पर अजीत ने अपनी सर्विस रायफल से उन पर दो गोलियां चला दी.
भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के संघ कार्यालय समिघा की सुरक्षा में तैनात विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) जवान ने सगाई तोड़ने वाली युवती के भाई और मां को गोली मार दी. गोली लगने से युवती के भाई की मौत हो गई. जबकि घायल मां की हालत गंभीर बनी हुई है.
रात साढ़े ग्यारह बजे एसएएफ की सातवीं बटालियन की सुरक्षा में तैनात अजीत सिंह ने शाहपुरा क्षेत्र में सगाई तोड़ने वाली मंगेतर के घर जाकर, उसके भाई और मां जानकी को गोली मार दी. इससे भाई रितेश की मौत हो गई, जबकि मां जानकी गंभीर रूप से घायल है.
अजीत सिंह के द्वारा किए गए हमले के दौरान जवान को युवती और उसके परिजनों ने सर्विस रायफल छुड़ाकर उसे कमरे में बंद कर दिया. अन्यथा वह बाकी लोगों पर हमला कर सकता था. पुलिस ने आरोपी जवान के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. भोपाल के जोन-2 के एएसपी राजेश भदौरिया ने बताया कि जगत सिंह धाकड़ वन विभाग में ड्राइवर हैं.
उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, छोटी बेटी प्राइवेट नौकरी करती है. उन्होंने छोटी बेटी की शादी सातवीं बटालियन में पदस्थ एसएएफ जवान अजीत सिंह से तय की थी. अक्टूबर 2020 में दोनों की सगाई हुई थी. मई में शादी होने वाली थी.
अजीत सिंह उनकी बेटी पर शक करता था. इस कारण युवती ने सगाई तोड़ दी थी, इससे विजय सिंह नाराज हो गया था. इसी के चलते उसने यह वारदात की. हमले में घायल युवती की मां जानकारी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर है.
शाहपुरा पुलिस थाना प्रभारी महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अजीत सिंह चौहान (28) ने अपनी मंगेतर के शादी से मना करने पर उसके भाई रितेश धाकड़ (21) की मंगलवार रात गोली मार कर हत्या कर दी और उसकी मां जानकी बाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
लड़की के घर उसके दोस्तों का आना-जाना रहता था, जो अजीत को पसंद नहीं था. मिश्रा ने बताया कि अजीत उसे दोस्तों से मिलने से मना करता था, लेकिन उसकी मंगेतर का कहना था कि उसे नौकरी के सिलसिले में दोस्तों से भी मिलना पड़ेगा और इधर-उधर भी जाना पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद लड़की ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. इसी बात पर अजीत मंगलवार रात को लड़की के घर पहुंचा और उनके बीच झगड़ा हो गया. मिश्रा ने बताया कि विवाद बढ़ने पर अजीत ने अपनी सर्विस रायफल से उन पर दो गोलियां चला दी. मिश्रा ने बताया कि जानकी बाई की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी अजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.