लाइव न्यूज़ :

क्राइम सीन देख कर लुटेरा बना इंजीनियर, एटीएम ब्लास्ट कर लूटता था, 6 आरोपी गिरफ्तार, upsc परीक्षा दे चुका है

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 27, 2020 16:50 IST

पुलिस ने आरोपियों के पास से 25 लाख रुपये से अधिक नकदी, 2 देसी पिस्तौल, 8 कारतूस, डेटोनेटर, 3 बाइक, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किया है। सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा ने  पत्रकारों को बताया कि किस एटीएम में केस डालने केस वैन जा रही है उसकी  रेकी आरोपी करते थे।

Open in App
ठळक मुद्देरात्रि में गार्ड के आने के पूर्व एटीएम कक्ष में प्रवेश कर केस ट्रे के पास जिलेटिन रॉड व  डेटोनेटर लगा देते थे।मोटरसाइकिल की बैटरी से विस्फोट कर एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर देते थे ओर केस लेकर फरार हो जाते थे।आपस में बराबर-बराबर रुपए बांट लेते थे। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी देवेंद्र पटेल सिविल इंजीनियर डिग्री धारक है वह पूर्व में यूपीएससी जैसी परीक्षा दे चुका है।

भोपालः मध्य प्रदेश की दमोह पुलिस ने गिरोह का खुलासा किया है। इंजीनियर 6 साथी के साथ अरेस्ट हुआ है। गिरोह एटीएम ब्लास्ट कर लूटता था। इस गिरोह का सरगना एक इंजीनियर है, जिसने टीवी सीरियल से प्रेरणा ली और ज्ञान का उपयोग अपराध में करने लगा।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 25 लाख रुपये से अधिक नकदी, 2 देसी पिस्तौल, 8 कारतूस, डेटोनेटर, 3 बाइक, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किया है। सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा ने  पत्रकारों को बताया कि किस एटीएम में केस डालने केस वैन जा रही है उसकी  रेकी आरोपी करते थे।

रात्रि में गार्ड के आने के पूर्व एटीएम कक्ष में प्रवेश कर केस ट्रे के पास जिलेटिन रॉड व  डेटोनेटर लगा देते थे। बाद में मोटरसाइकिल की बैटरी से विस्फोट कर एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर देते थे ओर केस लेकर फरार हो जाते थे।

आपस में बराबर-बराबर रुपए बांट लेते थे। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी देवेंद्र पटेल सिविल इंजीनियर डिग्री धारक है वह पूर्व में यूपीएससी जैसी परीक्षा दे चुका है। देवेंद्र क्राइम अलर्ट जैसे टीवी पर कार्यक्रम देखकर नई नई पद्धति से अपराध करने का तरीका तलाशता है। शर्मा ने बताया कि देवेंद्र पटेल के पास से 3 लाख 50 हजार के नकली नोट और नकली नोट बनाने की सामग्री भी जप्त की गई है। 

माल जब्ती में मिला नकली नोट  का कारोबार  

एटीएम ब्लास्ट के लूट के आरोपियों  से पूछताछ कर जब पुलिस माल जप्ती हेतु पहुंची तो वहा नकली नोट एवं नकली नोट बनाने की सामग्री   भी मिली जिसे भी पुलिस ने  जप्त किया । आईजी अनिल शर्मा के अनुसार इस मामले में अलग से एक मामला दर्ज कर इसकी जांच की जाएगी कि इन नक़ली नोटों का उपयोग इनके द्वारा कहां और किस माध्यम से किया जाता था।

इनके द्वारा जिस प्रकार से एटीएम की लूट की जाती थी उसमें नकली नोटों के बनाने का तार किस प्रकार से जुड़ा है। इस मामले की भी जांच की जा रही है तथा इन्हें जिलेटिन राड और डेनोनेटर  किस माध्यम से व कहां से उपलब्ध होता था उस पर भी जांच की जाएगी।

ब्लास्ट कर लूटे सात एटीएम में

 इस गेंग ने दमोह, जबलपुर, कटनी एवं पन्ना जिले में 7 एटीएम ब्लास्ट कर लगभग लाखों  रुपए की लूट की ।   6 मार्च 2020 की रात्रि पटेरा थानांतर्गत ग्राम देवडोंगरा के एटीएम में ब्लास्ट करके 5 लाख 96 हजार तथा गैसाबाद थानांतर्गत ग्राम हिनौता कला में 17 मई की रात्रि एटीएम में ब्लास्ट कर 20 लाख 32 हजार 500 रुपए तथा पन्ना जिले के ग्राम सिमरिया में एटीएम ब्लास्ट करके 23 लाख रुपए की राशि लूटी ।  जबलपुर जिले के नूनसर में 6 जून 19 को, मझौली में 22 जनवरी 20 को तथा कटनी जिले के बहोरीबंद में 25 अक्टूबर 19 को तथा बाकल में 24 नवंबर 2019 को एटीएम ब्लास्ट कर लूट  की थी।

गिरफ्तार हुए आरोपी जब्त हुआ माल 

पुलिस ने इस मामले में दमोह देहात थानांतर्गत ग्राम खजरी निवासी देवेंद्र पुत्र बलिराम पटेल 28 वर्ष(बी ई )  ,जागे उर्फ जागेश्वर पुत्र गुड्डा उर्फ संतोष पटेल 27 वर्ष, छोटू उर्फ नितेश पुत्र सुदामा पटेल 25 वर्ष, जय राम पुत्र मुन्नालाल पटेल उम्र 32 वर्ष, राकेश पुत्र गनेश पटेल उम्र 24 वर्ष, परम पुत्र सूरत लोधी उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से  25 लाख 57 हजार रुपए नगद, दो देसी पिस्टल, 8 जिंदा राउंड कारतूस, डेटोनेटर,3 लाख 50 हजार के नकली नोट,कलर प्रिंटर, तीन मोटरसाइकिल ,दो मोबाइल, जिलेटिन रॉड एवं लैपटॉप को जप्त किया।

टॅग्स :मध्य प्रदेशक्राइम न्यूज हिंदीभोपालशिवराज सिंह चौहानएटीएम
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत