मध्य प्रदेश: 40 साल की आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
By भाषा | Updated: March 1, 2020 05:35 IST2020-03-01T05:35:15+5:302020-03-01T05:35:15+5:30
उदयपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक इंद्रराज सिंह ने बताया कि सामूहिक बलात्कार के आरोप में बोरास गांव के निवासी कुंवर लाल और मंजू गोंड को गिरफ्तार किया गया है

प्रतीकात्मक तस्वीर
मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर उदयपुरा के निकट पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ 40 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार है।
उदयपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक इंद्रराज सिंह ने बताया कि सामूहिक बलात्कार के आरोप में बोरास गांव के निवासी कुंवर लाल और मंजू गोंड को गिरफ्तार किया गया है जबकि मामले में एक आरोपी प्रीतम बेड़िया फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जानें पूरा मामला
उन्होंने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि छिंदवाड़ा की रहने वाली महिला शुक्रवार देर शाम को सिलवानी तहसील के ग्राम सांईखेड़ा जाने के लिए निकली थी तथा एक ट्रेक्टर से लिफ्ट लेकर बोरास गांव तक पहुंच गई। वहां से वह साईंखेड़ा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी लेकिन रात 10 बजे तक बस नहीं आई तो बोरास गांव के निवासी कुंवरलाल उसे रात अधिक होने के कारण अपने घर ले गया।
वहां कुंवर लाल ने अपने दोनों साथी मंजू गौड़ और प्रीतम बेड़िया को भी बुला लिया और तीनों ने शराब पीने के बाद महिला के साथ दुष्कर्म किया। सिंह ने बताया कि सुबह महिला ने घटना की जानकारी उदयपुरा पुलिस थाने को दी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को भादंवि की सम्बद्ध धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।