मधुबनीः दोस्त में झगड़ा, 25 वर्षीय युवक नंद किशोर शाह को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, बिहार में मॉब लिंचिंग का मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: May 1, 2025 14:35 IST2025-05-01T14:34:42+5:302025-05-01T14:35:51+5:30

Madhubani: पुलिस ने घायल नंद किशोर को राजनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां, गंभीर हालत में उसकी मौत हो गई।

Madhubani After fight friend 25 year old Nand Kishore Shah beaten death mob case mob lynching in Bihar | मधुबनीः दोस्त में झगड़ा, 25 वर्षीय युवक नंद किशोर शाह को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, बिहार में मॉब लिंचिंग का मामला

सांकेतिक फोटो

Highlightsगांव वालों की भीड़ ने इन सभी युवकों पर हमला बोल दिया।घायल कर दिया और सड़क किनारे फेंक दिया। सूचना किसी ने राजनगर थाना अध्यक्ष विकास कुमार को दी।

मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के राघोपुर बलाट गांव से एक मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है, जहां भीड़ ने एक 25 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवक की पहचान मधुबनी, गिलेशन बाजार के बिरजू शाह के पुत्र नंद किशोर शाह के रूप में की गई है। बताया जाता है कि उसके मित्र प्रेम कुमार, शक्ति झा सहित कुछ दोस्तों की रात्रि में राघोपुर बलाट गांव में कुछ अन्य युवकों के साथ झड़प हो गई थी। जिसमें प्रेम कुमार का सिर फट गया। उसके बाद मधुबनी शहर से कुछ युवकों को अपने साथ लेकर नंद किशोर तकरीबन 12 बजे के आसपास उसी गांव में घटना की जानकारी लेने के लिए पहुंचा। इसी दौरान उस गांव के लोगों को लगा कि ये युवक यहां मारपीट करने के इरादे से आए हैं। जिसके बाद गांव वालों की भीड़ ने इन सभी युवकों पर हमला बोल दिया।

जिसके बाद अन्य युवक तो वहां से जैसे-तैसे भाग निकले मगर नंद किशोर अपने मोटापे की वजह से वहां से भाग न सके। वह उस उग्र भीड़ के हत्थे चढ़ गए और फिर उन लोगों ने पीट-पीटकर नंद को गंभीर रूप से घायल कर दिया और सड़क किनारे फेंक दिया। इस बात की सूचना किसी ने राजनगर थाना अध्यक्ष विकास कुमार को दी।

जिसके बाद पुलिस ने घायल नंद किशोर को राजनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां, गंभीर हालत में उसकी मौत हो गई। इस दुखद घटना में जो लोग भी शामिल हैं, उनकी पहचान मृत युवक के दोस्तों के द्वारा कर ली गई है। इधर मधुबनी सदर अस्पताल के बाहर मृत युवक का शव घंटों तक एंबुलेंस में खा रहा।

जिसके बाद सूचना पाकर मधुबनी नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार और राजनगर के थाना के प्रभारी विकास कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे और पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। नंद किशोर की हत्या के बाद से पूरे रिलेशन बाजार स्थित सब्जी मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है।

राजनगर थाना मृतक के घायल दोस्त प्रेम कुमार सहित अन्य दोस्तों के बयान पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और हत्या के मामले में गांव के 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। सदर डीएसपी टू मनोज राम ने उक्त बात की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Web Title: Madhubani After fight friend 25 year old Nand Kishore Shah beaten death mob case mob lynching in Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे