Ludhiana Crime: घर के बाहर खेल रही थी 6 वर्षीय बच्ची?, आरोपी कमरे में ले गया और रेप करने के बाद ऊपरी मंजिल से फेंककर मार डाला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 9, 2024 14:22 IST2024-10-09T14:21:47+5:302024-10-09T14:22:37+5:30
Ludhiana Crime: घटना उस समय हुई जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।

सांकेतिक फोटो
Ludhiana Crime: पंजाब के लुधियाना में मंगलवार को छह वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी निकट स्थित एक इमारत की ऊपरी मंजिल से फेंककर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना फोकल प्वाइंट क्षेत्र की फौजी कॉलोनी में हुई। इसने बताया कि पीड़िता के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।
थाना मोती नगर के एसएचओ इंस्पेक्टर वीरेंद्र पाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि बच्ची का शव कंबल में लिपटा हुआ घर की छत से बरामद किया गया। सिंह ने बताया कि लड़की के परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने लड़की के साथ बलात्कार करने के बाद उसे बगल की एक इमारत की ऊपरी मंजिल से फेंक दिया।
उप्र : चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में अज्ञात बदमाशों ने कथित रूप से चुनाव की रंजिश को लेकर बुधवार तड़के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र के असरखपुर गांव की है। मामले के मुताबिक गांव निवासी इच्छानाथ यादव (35) सुबह घर से बाहर शौच के लिए गए थे।
तभी वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे हमलावरों ने यादव के सिर में गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर परिजन जब मौके पर पहुंचे तो हत्यारे फरार हो गए। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सावंत मौके पर पहुंचे।
नाराज परिजन का कहना है कि वह पुलिस अधीक्षक के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने देंगे। सिंह ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। शुरुआती जांच में ग्राम प्रधान के चुनाव को लेकर रंजिश की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।