7 साल के बच्चे पर चाकू से हमले की आरोपी 11 वर्षीय बच्ची ने दिया बयान, जानें घटना की पूरी टाइमलाइन
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 19, 2018 13:28 IST2018-01-19T12:48:55+5:302018-01-19T13:28:35+5:30
उत्तर प्रदेश: लखनऊ के अलीगंज में स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र ऋतिक पर चाकू से हमले करने वाले मामले में आरोपी छात्रा ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

7 साल के बच्चे पर चाकू से हमले की आरोपी 11 वर्षीय बच्ची ने दिया बयान, जानें घटना की पूरी टाइमलाइन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र ऋतिक पर चाकू से हमले करने वाले मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मामले में अब आरोपी सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की का भी बयान आ गया है। लड़की ने हमला करने के आरोप को गलत बताया है। लड़की के अनुसार घटना के वक्त वहीं दो लड़कियां और लड़के मौजूद थे। पुलिस ने पीड़ित लड़के के बयान के आधार पर दावा किया है कि लड़की ने स्कूल में छुट्टी कराने के लिए उस पर चाकू से हमला किया था। पुलिस के अनुसार पीड़ित लड़के ने "चाकू से हमला करने वाली दीदी" की शिनाख्त भी की है।
आरोपी छात्रा हुई गिरफ्तार
पुलिस आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। स्कूल की प्रिंसिपल रचित मानस को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। सीएम आदित्यनाथ गुरुवार 18 जनवरी को पीड़ित छात्र ऋतिक से मिलने लखनऊ केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर गए थे। आरोपी छात्रा के पिता का कहना है कि उसकी बेटी को स्कूल प्रबंधन की ओर से फंसाने की कोशिश की जा रही है। ये पूरा मामला ही कुछ और है, जो प्रशासन भी छुपा रही है।
खराब है आरोपी छात्रा का ट्रैक रिकॉर्ड
वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्रा का पिछला रिकॉर्ड भी सही नहीं है। छह महीने पहले वह अपने घर से भाग गई थी। एक बार गुस्से में उसने अपने हाथ का नस भी काटा है और परीक्षा के दौरान परीक्षा कॉपी जमा करने के बजाए, उसे भी लेकर घर भाग गई थी। साथ ही छात्रा का मन पढ़ाई में भी बिल्कुल नहीं लगता था, स्कूल टीचर उसकी शिकायतें हमेशा ही करते थे।
UP CM Yogi Adityanath met the student of Class 1 of Brightland School who was injured after another student attacked him with a knife inside school premises yesterday in Lucknow. pic.twitter.com/qHJhobLHrR
— ANI UP (@ANINewsUP) January 18, 2018
बाथरूम में लहूलुहान पड़ा था छात्र
लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने बताया, "छात्रा ने छात्र पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला किया है। हमने छात्र की शरीर से मिले लड़की के बाल को डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है। छात्रा को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।"
उन्होंने बताया कि ब्राइटलैंड स्कूल में मंगलवार को कक्षा-सात की छात्र ने कक्षा-एक के छात्र को चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घटना मंगलवार सुबह तब हुई जब छात्र असेम्बली के बाद अपनी क्लास में जा रहा था। छात्रा उसे बहलाकर दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में ले गई। वहां दुपट्टे से उसके हाथ बांधकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर डाले।
पीड़ित छात्र ने भी दिया बयान
पीड़ित छात्र ऋतिक ने जैसे ही सीसीटीवी फुटेज देखा उसने छात्रा की पहचान कर ली और छात्रा को देखते ही उसने पुलिस से कहा कि, हां यही वो दीदी है जिसने मुझे चाकू घोंपा था। उसने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे प्रार्थना होनी थी। तभी एक दीदी (स्कूल की छात्रा) क्लास में आईं और साथ चलने को कहा। इसके बाद वह मुझे लड़को के बाथरूम में ले गई। जहां छात्रा ने पीड़ित का दोनों हाथ दुपट्टे से बांधकर उसपर चाकू से वार किया।
बुधवार सुबह स्कूल के डायरेक्टर ने एएसपी हरेंद्र कुमार को फोन कर घटना की जानकारी दी। स्कूल में छात्र पर हमले की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्कूल प्रबंधक की तहरीर पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। प्रिंसिपल रचित मानस ने बताया कि असेम्बली (प्रार्थना सभा) खत्म होने के बाद सभी बच्चे अपने-अपने क्लास रूम में चले गए। इसके कुछ देर बाद सिक्योरिटी इंचार्ज ने बच्चे को बाथरूम में लहूलुहान पाया।
गौरतलब है कि अलीगंज के त्रिवेणीनगर में ब्राइटलैंड स्कूल है, जहां नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं चलती हैं। त्रिवेणीनगर निवासी रमेश कुमार का छह वर्षीय बेटा स्कूल में कक्षा-एक का छात्र है। उन्होंने मंगलवार सुबह पौने दस बजे बच्चे को स्कूल छोड़ा था।