लाइव न्यूज़ :

छात्र की आपबीती- दीदी ने कहा, तुम मरोगे नहीं तो स्कूल में छुट्टी कैसे होगी, लखनऊ में भी रायन जैसी घटना

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 18, 2018 16:19 IST

लखनऊ के अलीगंज के ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा एक का छात्र ऋतिक को सांतवी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने बाथरूम में बंदकर चाकू घोंपा था।

Open in App

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी रायन इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न मर्डर केस जैसी घटना हुई है। लखनऊ के अलीगंज के ब्राइटलैंड स्कूल में मंगलवार को कक्षा एक का छात्र ऋतिक को सांतवी क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बाथरूम में किडनैप कर चाकू से वार किया था। स्कूल के प्रिंसिपल रचित मानस की शिकायत पर अज्ञात छात्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावर छात्रा को तलाश रही है। पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल रचित मानस को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी बयान आ गया है। उन्होंने कहा है कि वह पीड़ित छात्र ऋतिक से मिलने लखनऊ केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर जाएंगे।

पीड़ित छात्र  ऋतिक ने जैसे ही सीसीटीवी फुटेज देखा उसने छात्रा की पहचान कर ली और छात्रा को देखते ही उसने पुलिस से कहा कि, हां यही वो दीदी है जिसने मुझे चाकू घोंपा था। उसने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे प्रार्थना होनी थी। तभी एक दीदी (स्कूल की छात्रा) क्लास में आईं और साथ चलने को कहा। इसके बाद वह मुझे लड़को के बाथरूम में ले गई। जहां छात्रा ने पीड़ित का दोनों हाथ दुपट्टे से बांधकर उसपर चाकु से वार किया। ऋतिक ने जब चीखना शुरू किया तो आरोपी छात्रा ने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और बाथरूम बंद करके भाग गई। ऋतिक स्कूल के बाथरूम में पड़ा मिला। गंभीर हालत में घायल ऋतिक को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत में अब सुधार है। बुधवार को फरेंसिक टीम ने बाथरूम में छानबीन की। उसके बाद पुलिस ने वॉशरूम सील कर दिया है।

 बता दें कि पुलिस को घटना स्थल से सब्जी काटने वाली एक चाकू भी बरामद हुई है। ऋतिक और उसका भाई हितेश दोनों एक ही स्कूल  ब्राइटलैंड में पढ़ते हैं। ऋतिक के पिता राजेश कुमार सिंह त्रिवेणीनगर में रहते हैं और  हाई कोर्ट में काम करते हैं।  हितेश छठी और ऋतिक पहली का छात्र है। ऋतिक का बड़ा भाई हितेश पिछले छह महीने से स्कूल नहीं जा रहा है। उसके पिता राजेश ने बताया कि उसकी तबीयत खराब है, जिस वजह से वह स्कूल नहीं जा रहा है। फिलहाल ऋतिक की हालत में सुधार है। 

पुलिस के मुताबिक छात्रा ने इस घटना को अंजाम सिर्फ स्कूल से छुट्टी पाने के लिए किया था। छात्रा ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे लगा कि ऐसा करने से कॉलेज में काफी दिनों के छुट्टी हो जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

टॅग्स :लखनऊयूपी क्राइमउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति के सामने लुटती रही पत्नी की आबरू, देखने के सिवा कुछ ना कर पाया

भारतबेटे की नौकरी के लिए आदिवासी महिलाएं हुई न्यूड, पीएम मोदी और राष्ट्रपति को भेजी गई तस्वीरें

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत