लोन ऐप के एजेंट ने कर्जदार को दी नग्न तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी, आहत शख्स ने आत्महत्या की, जानिए वारदात का हर पहलू
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 26, 2023 15:54 IST2023-07-26T15:50:10+5:302023-07-26T15:54:36+5:30
तमिलनाडु के येरियावलूर में ऑनलाइन लोन ऐप के जाल में फंसे एक शख्स को आखिरकार आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा।

लोन ऐप के एजेंट ने कर्जदार को दी नग्न तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी, आहत शख्स ने आत्महत्या की, जानिए वारदात का हर पहलू
चेन्नई: तमिलनाडु के येरियावलूर में ऑनलाइन लोन ऐप के जाल में फंसे एक शख्स को आखिरकार आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा। जी हां, 22 साल के नौजवान राजेश कुमार ने अपनी जान महज इस कारण दे दी क्योंकि लोन ऐप दिये हुए कर्ज के बदले उससे ज्यादा ब्याज मांग रहा था और ब्याज की अदायगी न करने की सूरत में उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा था।
समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार मृतक राजेश कुमार ने जब लोन ऐप से नियम के विपरित ब्याज देने से इनकार किया तो ऑनलाइन ऐप के कथित एजेंटों ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर वह समय से ब्याज की किश्त नहीं चुकायेगा तो वह उसकी नग्न तस्वीरों को इंटरनेट पर वायरल कर देंगे।
जानकारी के अनुसार मृतक राजेश कुमार कुंभकोणम स्थित एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था और उसे ऑनलाइन ऐप्स से लोन लेने तथा चुकाने की आदत थी। पुलिस की पड़ताल में जो बातें सामने आयी हैं, उसके अनुसार मृतक राजेश को साल भर पहले ऑनलाइन ऐप का लिंक कथित तौर पर इंस्टाग्राम से मिला था। राजेश ने लिंक के माध्यम से ऑनलाइन पैसे उधार लिये थे और समय से पैसे वापस भी लौटा दिये थे।
लेकिन सच्चाई यह थी कि राजेश उस ऑनलाइन लोन ऐप के जाल में फंस चुका था और कुछ समय के बाद खुद को लोन ऐप का एजेंट बताते हुए एक शख्स ने राजेश का कॉल करके कहा कि उनके ब्याज की रकम अब भी बकाया है, जिसे उसे जल्द ही चुकानी होगी। जब राजेश ने उनसे पूछा कि ब्याज की कितनी धनरासि है तो उन्होंने अधिक पैसा मांगा की राजेश ने फौरन उन्हें किसी भी तरह के ब्याज की अदायगी से इनकार कर दिया।
इसके बाद ऑनलाइन लोन ऐप के कथित ऐजेंट ने राजेश को कॉल किया और व्हाट्सएप पर उसकी नग्न तस्वीर भेजी। इसके साथ ही उस एजेंट ने राजेश को धनकी दी कि अगर वो समय पर ब्याज की किश्त नहीं देगा तो वह नग्न तस्वीर उसके जानने वालों और रिश्तेदारों के बीच भेज दी जाएंगी।
इस बात से राजेश को बहुत धक्का पहुंचा और उसने बीते मंगलवार को समाज की शर्मिंदगी से बचने के लिए घर में कीटनाशक पदार्थ खा लिया। परिजनों ने बेहोशी में राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात शुरू तो पता चला कि ऑनलाइन लोन ऐप की ओर से की गई कथित कॉल दक्षिण अफ्रीका से की गई थी। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने राजेश को धमकी देने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) ऐप का उपयोग करके भारत से ही कॉल की है और इस शंका के समाधान के लिए अब पुलिस ने इस मामले को साइबर अपराध सेल के पास भेजा है।