Lalitpur Police: मेरी बात मान लो नहीं तो?, 10 साल की बेटी को रस्सी से बांधकर और उल्टा लटकाकर पिटाई, 45 वर्षीय पिता गोविंद दास रायकवार अरेस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 12, 2024 11:18 IST2024-10-12T11:17:22+5:302024-10-12T11:18:54+5:30
Lalitpur Police: बान थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजा दिनेश सिंह ने बताया कि धमना गांव में 10 साल की बच्ची के पैर रस्सी से बांधने और उल्टा लटकाकर पिटाई करने की घटना सात अक्टूबर की है।

सांकेतिक फोटो
Lalitpur Police: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बान थाना क्षेत्र स्थित धमना गांव में 10 साल की लड़की को रस्सी से बांधकर एवं उल्टा लटकाकर पिटाई करने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया। बान थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजा दिनेश सिंह ने बताया कि धमना गांव में 10 साल की बच्ची के पैर रस्सी से बांधने और उल्टा लटकाकर पिटाई करने की घटना सात अक्टूबर की है।
उन्होंने बताया कि किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जिसका संज्ञान लिया गया। उन्होंने बताया कि थाने में तैनात उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता गोविंद दास रायकवार (45) को गिरफ्तार किया गया।
सिंह के अनुसार, आरोपी पिता को शुक्रवार को संबंधित अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में रायकवार ने बताया कि मामूली सी बात न मानने पर उसने बेटी के साथ मारपीट की थी।