Lakhisarai: चेटिंग और बात करने से रोका जहर खाकर जान दूंगी?, पत्नी से प्रताड़ित पति निवास कुमार जहर खाकर एसपी कार्यालय पहुंचा?, इलाज के दौरान मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: March 26, 2025 17:28 IST2025-03-26T17:26:43+5:302025-03-26T17:28:44+5:30

Lakhisarai: घटना के बाद एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार और कबैया पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गए।

Lakhisarai Husband Nivas Kumar harassed wife reached SP office consuming poison died treatment she constantly chatting talking with someone | Lakhisarai: चेटिंग और बात करने से रोका जहर खाकर जान दूंगी?, पत्नी से प्रताड़ित पति निवास कुमार जहर खाकर एसपी कार्यालय पहुंचा?, इलाज के दौरान मौत

सांकेतिक फोटो

Highlightsफिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी गई है।युवक दिल्ली में रहकर काम करता था।पूरे परिवार को फंसाने की अक्सर धमकी देती थी।

Lakhisarai:बिहार के लखीसराय में बुधवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब कथित रूप से पत्नी से प्रताड़ित युवक जहर खाकर एसपी कार्यालय पहुंच गया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए एसपी अजय कुमार ने आनन-फानन में उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी विष्णुदेव मंडल के पुत्र निवास कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार और कबैया पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गए।

फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी गई है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि युवक दिल्ली में रहकर काम करता था। बुधवार को ही दिल्ली से लखीसराय पहुंचा। वह जहर खाकर सीधे एसपी कार्यालय पहुंच गया। उन्होंने बताया कि युवक ने दावा किया कि उसकी पत्नी जहर खाकर पूरे परिवार को फंसाने की अक्सर धमकी देती थी।

पत्नी जमालपुर में रहती थी और लगातार किसी के साथ चेटिंग और बात करती थी। इसका विरोध पति के द्वारा किया जाता था। माना जा रहा है कि इसी कारण पति-पत्नी में काफी विवाद था। दिल्ली से लखीसराय आकर वह सीधे लखीसराय एसपी कार्यालय आया और आकर जहर खा लिया। पुलिस ने घटना के बाद आगे की कर्रवाई में जुट गई है।

Web Title: Lakhisarai Husband Nivas Kumar harassed wife reached SP office consuming poison died treatment she constantly chatting talking with someone

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे