सिंगरौलीः अज्ञात महिला को भीड़ ने समझा बच्चा चोर पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, 12 गिरफ्तार
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 24, 2018 08:31 IST2018-07-23T15:33:00+5:302018-07-24T08:31:28+5:30
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक एक घर के बाहर बैठी अज्ञात महिला को बच्चा चोर समझ कर मार दिया गया है।

सिंगरौलीः अज्ञात महिला को भीड़ ने समझा बच्चा चोर पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, 12 गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक एक घर के बाहर बैठी अज्ञात महिला को बच्चा चोर समझ कर मार दिया गया है। बच्चा चोरी जैसी अफवाहों से गरमाए बाजार के कारण एक महिला को गांव के लोगों ने तब तक पीटा जब तक की महिला की जान नहीं चली गई।
बेचारी महिला चीख-चीखकर मदद की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने भी उसकी बात किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को गांव के बाहर गहरे गहरे नाले में फेंक दिया। महिला का शव शुक्रवार को पुलिस को मिला। रविवार को आए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई से मौत सामने आया।
गुरुवार की रात महिला की हत्या की गई थी। पुलिस ने शुरूआती जांच में पिटाई से मौत की पुष्टि की है। अब जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। सिंगरौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में दो गांवों के कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है।
Madhya Pradesh: Police arrest 12 people for beating a woman to death on suspicion of child theft in Singrauli.
— ANI (@ANI) July 23, 2018
पुलिस ने कहा था कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 25 वर्षीय महिला के शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट के निशानों से पुष्टि हुई है। विवरण के मुताबिक, गुरुवार की रात नौ बजे के करीब बड़गड (भोस) गांव में पहुंची अज्ञात महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर उस समय घेर लिया जब वह एक घर के सामने बैठी थी। रिपोर्ट के मुताबिक महिला के सिर, पीठ सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट से साबित हुआ कि महिला की पिटाई की गई है।