कोटाः 2025 जनवरी से मार्च, 90 दिन में 10 छात्रों ने किया सुसाइड?, 18 वर्षीय इंजीनियरिंग अभ्यर्थी ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2025 13:23 IST2025-04-01T13:22:14+5:302025-04-01T13:23:30+5:30

पिता दीपक कुमार मिश्रा उसे और उसके सामान को वापस उत्तर प्रदेश ले जाने के लिए सोमवार को कोटा पहुंचने वाले थे।

Kota uttar pradesh 2025 police 10 students committed suicide in 90 days from January to March 18-year-old engineering aspirant committed suicide jumping moving train | कोटाः 2025 जनवरी से मार्च, 90 दिन में 10 छात्रों ने किया सुसाइड?, 18 वर्षीय इंजीनियरिंग अभ्यर्थी ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

सांकेतिक फोटो

Highlightsवर्ष 2024 में कोटा में 17 कोचिंग छात्रों की आत्महत्या से मौत हुई। 2023 में यह संख्या 26 थी। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा देने के लिए केंद्र आवंटित किया गया था।राजीव गांधी नगर इलाके में एक छात्रावास में रहता था।

कोटाः कोटा में 18 वर्षीय इंजीनियरिंग अभ्यर्थी ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि वह दो अप्रैल को जेईई-मेन में शामिल होने वाला था। जनवरी से कोटा में कोचिंग छात्र द्वारा संदिग्ध आत्महत्या का यह दसवां मामला है। पुलिस उपाधीक्षक (जीआरपी-कोटा) शंकर लाल ने बताया कि कानपुर के मूल निवासी उज्ज्वल मिश्रा को लखनऊ जाना था, जहां उसे इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा देने के लिए केंद्र आवंटित किया गया था।

पुलिस ने बताया कि उसके पिता दीपक कुमार मिश्रा उसे और उसके सामान को वापस उत्तर प्रदेश ले जाने के लिए सोमवार को कोटा पहुंचने वाले थे। उन्होंने बताया कि उज्ज्वल यहां एक कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी कर रहा था और राजीव गांधी नगर इलाके में एक छात्रावास में रहता था।

डीएसपी ने बताया कि रविवार को लड़का शाम करीब साढ़े छह बजे अपने छात्रावास के कमरे से निकला और कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचा। लोको पायलट के अनुसार जब लड़के ने ट्रेन को आते देखा तो वह पटरियों पर लेट गया और शाम करीब सात बजे ट्रेन के नीचे आ गया।

पायलट ने घटना के बारे में तुरंत राजकीय रेलवे पुलिस को सूचित किया और कहा कि वह तेज गति के कारण समय पर ट्रेन को रोकने में असमर्थ था। लड़के के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। अपने बेटे का शव लेने के बाद शवगृह के बाहर मौजूद पिता ने कहा कि उज्ज्वल एक औसत छात्र था।

उसने कभी नहीं बताया कि वह परेशानी में है और न ही उसने किसी तरह की परेशानी दिखाई। डीएसपी ने बताया कि रविवार शाम को उज्ज्वल ने अपने सहपाठी (जो उसके सामने वाले छात्रावास में रहता है) से बात की और बताया कि वह दो अप्रैल की परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव पिता को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। कोचिंग हब के रूप में मशहूर कोटा में इस साल छात्रों द्वारा की गई आत्महत्या की यह दसवीं घटना है। अकेले जनवरी में ही छह कोचिंग छात्रों (पांच जेईई और एक नीट अभ्यर्थी) ने आत्महत्या कर ली। वर्ष 2024 में कोटा में 17 कोचिंग छात्रों की आत्महत्या से मौत हुई। 2023 में यह संख्या 26 थी। 

Web Title: Kota uttar pradesh 2025 police 10 students committed suicide in 90 days from January to March 18-year-old engineering aspirant committed suicide jumping moving train

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे