Kota Police: 12वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश कर रहे शिक्षक अरेस्ट, स्कूल प्रधानाचार्य निलंबित
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 21, 2024 14:37 IST2024-09-21T14:37:13+5:302024-09-21T14:37:46+5:30
Kota Police: कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के जुल्मी गांव के जिस सरकारी स्कूल में यह घटना घटी, उसे पहले 'पीएम श्री स्कूल' की विशेष श्रेणी के तहत चुना गया था।

सांकेतिक फोटो
Kota Police: राजस्थान के कोटा जिले के एक गांव के सरकारी माध्यमिक स्कूल के एक शिक्षक को 12वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को पॉक्सो अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के जुल्मी गांव के जिस सरकारी स्कूल में यह घटना घटी, उसे पहले 'पीएम श्री स्कूल' की विशेष श्रेणी के तहत चुना गया था।
इस बीच, राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना का संज्ञान लेते हुए शिक्षक को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने मामले में समय पर कार्रवाई न करने के लिए स्कूल प्रधानाचार्य को भी निलंबित करने का आदेश दिया है।