Korba: सरकारी आवासीय विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया, स्कूल अधीक्षक निलंबित, नवजात की हालत गंभीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2025 20:22 IST2025-01-08T20:20:46+5:302025-01-08T20:22:39+5:30

Korba: पोड़ी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मंगलवार को यह मामला उस दौरान सामने आया था, जब छात्रावास की अधीक्षक जय कुमारी रात्रे को सूचना मिली कि 17 वर्षीय एक छात्रा बीमार है।

Korba Class 11 student government residential school gives birth baby girl superintendent suspended condition newborn critical | Korba: सरकारी आवासीय विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया, स्कूल अधीक्षक निलंबित, नवजात की हालत गंभीर

सांकेतिक फोटो

Highlightsछात्रावास सह विद्यालय का संचालन आदिवासी विकास विभाग द्वारा किया जाता है। नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई देने के बाद तलाश किये जाने पर परिसर में पाई गई।बच्ची को शौचालय की खिड़की से बाहर फेंक दिया था।

Korba:छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले स्थित सरकारी आवासीय विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा द्वारा बच्ची को जन्म देने का मामला सामने आने के बाद स्कूल की अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि छात्रा ने गर्भावस्था के सातवें या आठवें महीने में बच्ची को जन्म दिया और नवजात की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि पोड़ी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मंगलवार को यह मामला उस दौरान सामने आया था जब छात्रावास की अधीक्षक जय कुमारी रात्रे को सूचना मिली कि 17 वर्षीय एक छात्रा बीमार है।

इस छात्रावास सह विद्यालय का संचालन आदिवासी विकास विभाग द्वारा किया जाता है। छात्रावास की अन्य छात्राओं ने अधीक्षक को बताया कि छात्रा सोमवार देर रात से ही उल्टी कर रही थी। अधीक्षक के अनुसार, नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई देने के बाद तलाश किये जाने पर परिसर में वह पाई गई।

अधिकारी ने बताया कि तबीयत खराब होने पर छात्रा को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने स्वीकार किया कि उसने सोमवार देर रात बच्ची को जन्म दिया था जिसके बाद बच्ची को शौचालय की खिड़की से बाहर फेंक दिया था। कोरबा के जिलाधिकारी अजीत वसंत ने बताया कि छात्रावास की अधीक्षक को कथित लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है क्योंकि उसे छात्रा के गर्भवती होने का पता ही नहीं चला।

उन्होंने स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विभाग को जांच करने के आदेश दिए हैं। कोरबा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बाल चिकित्सक डॉ. राकेश वर्मा ने बताया, ‘‘बच्ची को गंभीर नवजात शिशु देखभाल वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसके बाएं फेफड़े पर चोट के निशान हैं। बच्ची की हालत गंभीर है।’’

Web Title: Korba Class 11 student government residential school gives birth baby girl superintendent suspended condition newborn critical

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे