Kollam: 20 वर्षीय पत्नी को पति बासित ने 19 जनवरी को फोन पर कहा- तलाक-तलाक-तलाक?, पुलिस ने किया अरेस्ट, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 25, 2025 14:20 IST2025-01-25T14:19:06+5:302025-01-25T14:20:00+5:30

Kollam: पुलिस के मुताबिक बासित को 20 वर्षीय पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया, जो कोल्लम की चावरा की रहने वाली है।

Kollam Husband Basit told 20-year-old wife phone talaq talaq talaq 19 january 25 police arrested sent judicial custody for 14 days kerala | Kollam: 20 वर्षीय पत्नी को पति बासित ने 19 जनवरी को फोन पर कहा- तलाक-तलाक-तलाक?, पुलिस ने किया अरेस्ट, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

talaq?

Highlightsफिलहाल चावरा उपजेल में न्यायिक हिरासत में है।महिला से शादी कर लेने की भी धमकी दी।बीच बात और बिगड़ने लगी।

Kollam:केरल में फोन पर पत्नी को एक साथ तीन तालक कहने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि कोल्लम जिले के म्यनागपल्ली निवासी अब्दुल बासित को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि बासित पर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम तथा बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा वह फिलहाल चावरा उपजेल में न्यायिक हिरासत में है।

पुलिस के मुताबिक बासित को उसकी 20 वर्षीय पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया जो कोल्लम की चावरा की रहने वाली है। शिकायत के अनुसार बासित ने अपनी पहली शादी के बारे में खुलासा किये बगैर दूसरा निकाह किया था। इस दूसरे विवाह के बाद बासित कथित रूप से उसे एक किराये के मकान में ले गया क्योंकि उसकी पहली पत्नी उसके पारिवारिक मकान में रह रही थी।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब उसे पहली शादी का पता चला तो उसने बासित से उसके बारे में पूछा, इसपर उसका मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न किया जाने लगा। शिकायतकर्ता का कहना है कि बासित ने एक और महिला से शादी कर लेने की भी धमकी दी जिसके बाद उनके बीच बात और बिगड़ने लगी।

शिकायत में कहा गया है कि दोनों के बीच झगड़े के बाद शिकायतकर्ता अपने मायके आ गयी। बासित ने 19 जनवरी को कथित रूप से उसे फोन किया और उसे फोन पर ही तीन तलाक कहते हुए अपने रिश्ते को समाप्त करने की घोषणा कर डाली।

Web Title: Kollam Husband Basit told 20-year-old wife phone talaq talaq talaq 19 january 25 police arrested sent judicial custody for 14 days kerala

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे