Kolkata Doctor Rape-Murder Case: पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की पत्नी संगीता ने दो अचल संपत्तियां खरीदीं, रोज नए खुलासे, आधा दर्जन घरों, फ्लैट और फार्महाउस से मिले दस्तावेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2024 11:16 IST2024-09-11T11:15:34+5:302024-09-11T11:16:24+5:30

Kolkata RG Kar Hospital Case Murder Case Live Updates: नौ अगस्त को अस्पताल में 31 वर्षीय स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद पूर्व प्राचार्य निगरानी के दायरे में आ गए।

Kolkata RG Kar Hospital Case Murder Case Live Updates Former principal Sandeep Ghosh's wife bought two immovable properties half a dozen houses flats farmhouses | Kolkata Doctor Rape-Murder Case: पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की पत्नी संगीता ने दो अचल संपत्तियां खरीदीं, रोज नए खुलासे, आधा दर्जन घरों, फ्लैट और फार्महाउस से मिले दस्तावेज

file photo

Highlightsआधा दर्जन घरों, फ्लैट और एक फार्महाउस से संबंधित दस्तावेज मिले। डॉ. संगीता घोष ने ‘‘राज्य सरकार के अधिकारियों से उचित मंजूरी के बिना’’ दो अचल संपत्तियां खरीदीं।विशेष सीबीआई अदालत ने 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Kolkata RG Kar Hospital Case Murder Case Live Updates: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दावा किया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की पत्नी ने पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों से ‘‘उचित मंजूरी’’ के बिना दो अचल संपत्तियां खरीदीं। संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसे छह सितंबर को कोलकाता में सात स्थानों पर घोष और उनके ‘‘करीबी रिश्तेदारों’’ के परिसरों की तलाशी के दौरान डॉक्टर दंपति के स्वामित्व वाले लगभग आधा दर्जन घरों, फ्लैट और एक फार्महाउस से संबंधित दस्तावेज मिले।

ईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में संदीप घोष पर मामला दर्ज किया है। ईडी ने कहा कि घोष की पत्नी डॉ. संगीता घोष ने ‘‘राज्य सरकार के अधिकारियों से उचित मंजूरी के बिना’’ दो अचल संपत्तियां खरीदीं।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में मंगलवार को विशेष सीबीआई अदालत ने 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने उनके सुरक्षाकर्मी अफसर अली और दो कथित सहयोगियों (ठेकेदार वेंडर बिप्लब सिन्हा और सुमन हाजरा) को भी 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अदालत को बताया कि यदि आवश्यकता हुई, तो वह पुनः उनकी हिरासत की मांग करेगा। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच घोष को सीबीआई ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में दो सितंबर को गिरफ्तार किया था।

अदालत ने तीन सितंबर को उन्हें आठ दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष की सदस्यता निलंबित कर दी। जूनियर डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या की सीबीआई जांच के बीच उठाया गया है। ए

Web Title: Kolkata RG Kar Hospital Case Murder Case Live Updates Former principal Sandeep Ghosh's wife bought two immovable properties half a dozen houses flats farmhouses

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे