मां पैसा दो, नहीं दूंगी?, कलूर के पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता ग्रेसी जोसेफ पर 21 वर्षीय बेटा शेफिन ने किया चाकू से हमला, 3 जगह चोटें आईं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 12, 2025 12:28 IST2025-09-12T12:28:13+5:302025-09-12T12:28:47+5:30

कोच्चिः घटना बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे की है जब शेफिन, कलूर स्थित ‘जज एवेन्यू रोड’ पर अपनी मां की दुकान पर पहुंचा और रुपयों की मांग करने लगा।

Kochi Give me money won't I? Former Kaloor councillor and Congress leader Gracy Joseph attacked knife her 21 year old son Shefin injured 3 places | मां पैसा दो, नहीं दूंगी?, कलूर के पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता ग्रेसी जोसेफ पर 21 वर्षीय बेटा शेफिन ने किया चाकू से हमला, 3 जगह चोटें आईं

file photo

Highlightsपुलिस ने बताया कि जब ग्रेसी ने रुपये देने से इनकार किया तो मां-बेटे के बीच तीखी बहस हो गई।पुलिस को इस घटना की जानकारी अस्पताल के अधिकारियों से मिली।ग्रेसी ने खुद शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया।

कोच्चिः कोच्चि के कलूर क्षेत्र में पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेता ग्रेसी जोसेफ पर उनके बेटे ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, ग्रेसी का 21 वर्षीय बेटा शेफिन घटना के बाद से फरार है। घटना बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे की है जब शेफिन, कलूर स्थित ‘जज एवेन्यू रोड’ पर अपनी मां की दुकान पर पहुंचा और रुपयों की मांग करने लगा।

पुलिस ने बताया कि जब ग्रेसी ने रुपये देने से इनकार किया तो मां-बेटे के बीच तीखी बहस हो गई। इसके बाद शेफिन ने कथित तौर पर चाकू से उन पर हमला कर दिया। हमले में ग्रेसी को तीन जगह चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस को इस घटना की जानकारी अस्पताल के अधिकारियों से मिली।

हालांकि, ग्रेसी ने खुद शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से शेफिन घर नहीं लौटा है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस को संदेह है कि वह नशे का आदी है और पूर्व में नशामुक्ति केंद्र में भी रह चुका है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार ने शेफिन को खोजने और उसके परामर्श की व्यवस्था के लिए सहायता मांगी है।

Web Title: Kochi Give me money won't I? Former Kaloor councillor and Congress leader Gracy Joseph attacked knife her 21 year old son Shefin injured 3 places

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे