लाइव न्यूज़ :

महागठबंधन की सरकार में फिर से पनपने लगा है अपहरण उद्योग, बेखौफ अपराधी दे रहे हैं आपराधिक घटनाओं को अंजाम

By एस पी सिन्हा | Updated: March 18, 2023 15:53 IST

पिछले दिनों पटना के एनएमसीएच के डॉक्टर संजय कुमार के अचानक लापता होने की घटना ने सभी को हिला कर रख दिया। डॉक्टर को लपाता हुए करीब एक पखवाडा होने को है। लेकिन अब तक पुलिस को उनका कोई सुराख नहीं मिला है। 

Open in App
ठळक मुद्देसूबे में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह अपहरण की घटनाएं सामने आई हैंपिछले दिनों पटना के के डॉक्टर संजय कुमार के अचानक लापता होने की घटना ने सभी को हिला कर रख दियावहीं पश्चिमी चंपारण में एक किशोरी को अगवा करने की घटना सामने आई है

पटना: बिहार में एक बार फिर से अपहरण उद्योग पनपने लगा है। अगस्त 2022 में राजद और जदयू वाली महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही विपक्षी दल भाजपा लगातार बिहार में जंगलराज के वापस आने की बात कर रही है। कई मायने में अब विपक्ष का यह दावा सूबे में बढ़ती वारदातों से उसी तरफ जाता दिख रहा है। 

सूबे में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह अपहरण की घटनाएं सामने आई हैं, उससे अब डेढ़ दशक पहले वाला खौफ फिर से याद आने लगा है। बैखोफ अपराधी हर दिन लूट-पाट, चोरी, अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

पिछले दिनों पटना के एनएमसीएच के डॉक्टर संजय कुमार के अचानक लापता होने की घटना ने सभी को हिला कर रख दिया। डॉक्टर को लपाता हुए करीब एक पखवाडा होने को है। लेकिन अब तक पुलिस को उनका कोई सुराख नहीं मिला है। 

अभी इस घटना को पुलिस सुलझा ही रही थी कि, पटना के बिहटा और मुजफ्फरपुर जिले से दो और अपरहरण की घटनायें सामने आ गई। हालंकि मुजफ्फरपुर की घटना को पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है। पुलिस ने डॉक्टर के बेटे को सकुशल बरामद कर लिया है। 

वहीं पश्चिमी चंपारण में एक किशोरी को अगवा करने की घटना सामने आई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मुजफ्फरपुर में कांटी थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास से डॉक्टर के इकलौते बेटे को अपहरकर्ताओं ने अगवा कर लिया था। शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने डॉक्टर के बेटे को स्कूल के सामने से जबरन उठा लिया था। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम और डीआईओ की संयुक्त टीम ने महज 15 घंटे के भीतर डॉक्टर के लापता बेटे को सकुशल बरामद कर लिया और पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।

इधर, बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी शिक्षक राजकिशोर पंडित के इकलौते बेटे तुषार को अगवा कर लिया गया है। तुषार छठी क्लास में पढ़ता है। उसके अपहरण के बाद 40 लाख फिरौती की मांग की गई है। अपराधियों ने तुषार के मोबाइल से ही वाट्सएप कॉल कर फिरौती मांगी है। फिरौती मांगने के बाद बदमाशों ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया है। 

इससे मोबाइल का लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। पुलिस मोबाइल को ट्रेस नहीं कर पा रही है। वहीं, पश्चिमी चंपारण में भी एक अपहरण की शिकायत थाने में आई है। जहां मैनाटांड़ के एक गांव से प्रवचन सुनकर आ रही मां बेटी को कुछ बदमाशों ने घेर लिया। 

किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाकर बदमाश जाने लगे। जब बच्ची की मां ने इसका विरोध किया तो उसे पैर मारकर बदमाशों ने गिरा दिया। इसके बाद जबरन किशोरी का मुंह बांधकर उसे लेकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इसतरह से बिहार में एकबार फिर से खौफ का माहौल कायम हो गया है।

टॅग्स :बिहारBihar Policeमहागठबंधन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

भारतBihar: घने कोहरे और शीतलहर का असर, बिहार में स्कूलों का समय बदला; जानें नई टाइमिंग

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: प्रेम नगर में मजदूर की हत्या, विवाद के चलते पीट-पीटकर कर उतारा मौत के घाट

क्राइम अलर्ट7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क?, शिखर धवन-सुरेश रैना के बाद युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, मिमी चक्रवर्ती और सोनू सूद पर एक्शन

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

क्राइम अलर्टVIDEO: तेलंगाना में दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

क्राइम अलर्टमानसिक रूप से परेशान, पत्नी लाड बाई ने पति मोहन गुर्जर को कुल्हाड़ी से काट डाला, कुएं में कूदी