खुर्जाः ट्यूशन पढ़कर लौट रही 15 साल की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस देख भागने लगा आरोपी, पैर फिसल कर गिरने से दाहिने हाथ की कलाई की हड्डी टूटी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2023 14:03 IST2023-10-18T14:02:21+5:302023-10-18T14:03:25+5:30

उत्तर प्रदेशः गिरफ्तारी के दौरान भागने के प्रयास में फिसल कर गिर जाने से आरोपी के हाथ की हड्डी टूट गयी।

Khurja Molesting 15 year old student return tuition accused started running away see police bone of his right hand wrist was broken after he slipped and fell up | खुर्जाः ट्यूशन पढ़कर लौट रही 15 साल की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस देख भागने लगा आरोपी, पैर फिसल कर गिरने से दाहिने हाथ की कलाई की हड्डी टूटी

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधेड़ उम्र के व्यक्ति ने उससे छेड़खानी की और भाग गया।पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया।पैर फिसल कर गिरने से उसके दाहिने हाथ की कलाई की हड्डी टूट गई।

बुलंदशहरः बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ करने के अधेड़ उम्र के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान भागने के प्रयास में फिसल कर गिर जाने से आरोपी के हाथ की हड्डी टूट गयी।

खुर्जा के पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि खुर्जा नगर थाने में मंगलवार रात करीब नौ बजे दर्ज की गई शिकायत में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि शाम साढ़े चार बजे के करीब उसकी 15 साल की पोती ट्यूशन पढ़कर आ रही थी तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने उससे छेड़खानी की और भाग गया।

इस घटना का पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान मुरसलीन के तौर पर हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पैर फिसल कर गिरने से उसके दाहिने हाथ की कलाई की हड्डी टूट गई।

Web Title: Khurja Molesting 15 year old student return tuition accused started running away see police bone of his right hand wrist was broken after he slipped and fell up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे