दिल्ली ख्याला बेटी हत्याः तीन बेटियां थीं और चौथी बार भी बेटी का जन्म, तानों से परेशान मां ने उठाया खौफनाक कदम, 6 दिन की लाडली को मार डाला और शव छत पर फेंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2024 14:11 IST2024-08-31T14:10:21+5:302024-08-31T14:11:17+5:30

शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे फोन पर यह सूचना मिली कि छह दिन की बच्ची लापता है।

Khayala Daughter Murder three daughters daughter born fourth time taunts mother step killed her 6-day-old daughter threw body terrace Delhi | दिल्ली ख्याला बेटी हत्याः तीन बेटियां थीं और चौथी बार भी बेटी का जन्म, तानों से परेशान मां ने उठाया खौफनाक कदम, 6 दिन की लाडली को मार डाला और शव छत पर फेंका

सांकेतिक फोटो

Highlightsस्थानीय थाने के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।सुबह साढ़े चार बजे उठी तो बच्ची गायब थी। घरों की तलाशी लेने के लिए एक टीम गठित की गई।

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में 28 वर्षीय एक महिला ने अपनी छह दिन की बेटी की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव को पास के घर की छत पर फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने महिला का हवाला देते हुए बताया कि उसकी तीन बेटियां थीं और फिर चौथी बार भी बेटी का जन्म होने पर लोगों के तानों से परेशान होकर उसने नवजात की हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) विचित्र वीर ने कहा, ‘‘हमें शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे फोन पर यह सूचना मिली कि छह दिन की बच्ची लापता है।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय थाने के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।’’ वीर ने बताया कि नवजात की मां शिवानी ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान दावा किया कि उसे पिछली रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, जिसके बाद वह अपने मायके चली गई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि रात करीब दो बजे बच्ची को दूध पिलाने के बाद वह उसे अपने पास लेकर सो गई, लेकिन जब वह सुबह साढ़े चार बजे उठी तो बच्ची गायब थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और आसपास के घरों की तलाशी लेने के लिए एक टीम गठित की गई।

वीर ने कहा, ‘‘जब बच्ची की तलाश की जा रही थी तो शिवानी ने कहा कि उसे टांके हटवाने के लिए अस्पताल जाना है। इससे पुलिस को उस पर शक हुआ, लेकिन उसकी चिकित्सीय स्थिति को देखते हुए उसे जाने दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि इस बीच तलाश के दौरान पुलिस को पास के मकान की छत पर एक बैग मिला और जब बैग खोलकर देखा गया तो उसमें बच्ची मिली।

उन्होंने कहा कि इसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इसके बाद शिवानी को ढूंढ़ने के लिए पुलिस की एक टीम को अस्पताल, बस स्टेशन और शाहदरा में उसके घर पर भेजा गया और जब उसे पकड़ लिया गया तो पूछताछ करने पर वह टूट गई तथा उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

उन्होंने कहा कि शिवानी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि नवजात बच्ची उसकी चौथी बेटी थी और उसकी दो बेटियों की पहले ही मौत हो चुकी है। अधिकारी ने महिला के हवाले से बताया कि उसने लोगों से मिल रहे तानों से परेशान होकर अपनी छह दिन की बच्ची की जान ले ली। पुलिस उपायुक्त ने उसके हवाले से बताया कि शिवानी जब अपनी बच्ची को दूध पिला रही थी तो वह इन बातों को सोच-सोचकर परेशान हो गई और फिर उसने बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी तथा उसके शव को पास की छत पर फेंक दिया।

उन्होंने कहा कि महिला ने बाद में दावा किया कि बच्ची गायब है क्योंकि उसे यह समझ नहीं आ रहा था कि वह अपने परिवार को क्या जवाब दे। वीर ने बताया कि शिवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी के बयान की पुष्टि करने और मौत का सही कारण जानने के लिए बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Web Title: Khayala Daughter Murder three daughters daughter born fourth time taunts mother step killed her 6-day-old daughter threw body terrace Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे