Kendrapada Crime News: 2020 में 62 साल की बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, 2024 में एक ही परिवार के पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा, प्रत्येक दोषी पर 30000 रुपये का जुर्माना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 6, 2024 12:44 IST2024-03-06T12:43:13+5:302024-03-06T12:44:06+5:30
Kendrapada Crime News: सिमुलिया गांव में 29 मई, 2020 को कुसम स्वैन (62) की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हमले में मृतक के बेटे और उसकी पत्नी को भी गंभीर चोट आई थीं।

सांकेतिक फोटो
Highlightsअदालत ने प्रत्येक दोषी पर 30000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। 28 गवाहों से पूछताछ और सबूतों की पड़ताल के बाद मंगलवार को सजा सुनाई।
Kendrapada Crime News: ओडिशा की एक अदालत ने 2020 में केंद्रपाड़ा में एक बुजुर्ग महिला की हत्या के लिए एक ही परिवार के पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के वकील संजय कुमार जेना ने बताया कि केंद्रपाड़ा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 28 गवाहों से पूछताछ और सबूतों की पड़ताल के बाद मंगलवार को सजा सुनाई।
अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 30,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। जिले के सिमुलिया गांव में 29 मई, 2020 को कुसम स्वैन (62) की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हमले में मृतक के बेटे और उसकी पत्नी को भी गंभीर चोट आई थीं।