कौशांबीः शराब के नशे में पिता ने भूख से रो रहे डेढ़ माह के बेटे को जमीन पर पटका, मौत, कमरा बंद कर फरार, पत्नी ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 16, 2023 17:29 IST2023-06-16T17:28:06+5:302023-06-16T17:29:11+5:30

सैनी थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि केसरिया गांव निवासी रवि मौर्य ने गांव की ही मुस्कान से एक साल पहले प्रेम विवाह किया था।

Kaushambi intoxication father thrashed one and a half month old son crying hunger ground death locked room wife broke door help villagers took out dead body | कौशांबीः शराब के नशे में पिता ने भूख से रो रहे डेढ़ माह के बेटे को जमीन पर पटका, मौत, कमरा बंद कर फरार, पत्नी ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला

file photo

Highlightsशराब पीने को लेकर रवि और उसकी पत्नी के बीच आए दिन वाद विवाद होता था।15 दिन पहले हुए विवाद के बाद मुस्कान अपनी बुआ के घर चली गई थी। रवि अपने डेढ़ माह के बेटे प्रियांश को जबरन अपने घर उठा लाया था।

कौशांबीः कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने डेढ़ माह के बच्चे को जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सैनी थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि केसरिया गांव निवासी रवि मौर्य ने गांव की ही मुस्कान से एक साल पहले प्रेम विवाह किया था।

उन्होंने बताया कि शराब पीने को लेकर रवि और उसकी पत्नी के बीच आए दिन वाद विवाद होता था। चंद्र ने बताया कि 15 दिन पहले हुए विवाद के बाद मुस्कान अपनी बुआ के घर चली गई थी। पत्नी के वापस ना आने पर रवि अपने डेढ़ माह के बेटे प्रियांश को जबरन अपने घर उठा लाया था।

उन्होंने बताया कि बीती रात शराब के नशे में घर पहुंचे रवि ने भूख से रो रहे मासूम बच्चे को उठाकर जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद रवि कमरा बंद कर फरार हो गया। चंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर घर पहुंची मुस्कान ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़कर मासूम के शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि बच्चे की मां मुस्कान की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पिता रवि के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया और बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Web Title: Kaushambi intoxication father thrashed one and a half month old son crying hunger ground death locked room wife broke door help villagers took out dead body

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे