Video: रील्स बनाने के लिए युवक ने बेरहमी से नोचे मोर के पंख, पंक्षी की हुई मौत, पुलिस ने लिया ये एक्शन

By आजाद खान | Updated: May 22, 2023 11:23 IST2023-05-22T11:09:54+5:302023-05-22T11:23:45+5:30

इस घटना पर बोलते हुए प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) गौरव शर्मा ने कहा है कि "वायरल वीडियो में दिख रही बाइक के नंबर के आधार पर युवक की पहचान की गई है। यह जिले के रीठी थाना क्षेत्र का है।" डीएफओ ने आगे बताया कि 'जब पुलिस टीम उसके घर पर पहुंची तो युवक वहां नहीं था, हम जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे।'

katni young man mercilessly plucked the peacock feather just to make instagram reels death national bird mp police took action-claim | Video: रील्स बनाने के लिए युवक ने बेरहमी से नोचे मोर के पंख, पंक्षी की हुई मौत, पुलिस ने लिया ये एक्शन

फोटो सोर्स: Twitter@SyedSho43211335

Highlightsमध्य प्रदेश के कटनी में एक युवक द्वारा मोर के पंखों को नोंचा गया है। इस घटना के बाद कथित तौर पर मोर की मौत हो गई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे आधार बनाकर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

भोपाल:  मध्य प्रदेश के कटनी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले अतुल नामक शख्स पर एक मोर के पंख को बेरहमी से तोड़ने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शख्स पर कार्रवाई की है। फिलहाल शख्स पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश जारी है। 

बताया जा रहा है कि केवल रील्स बनाने के लिए शख्स ने ऐसा किया है। दावा यह भी है कि इस घटना के बाद मोर की मौत हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद इस पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। कुछ लोगों युवक के लिए कड़ी सजा दिलाने की बात भी कही है। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक युवक एक मोर के पंखों को निकाल रहा है और मोर अधमरा सा दिख रहा है। युवक के बगल में एक लड़की भी बैठी हुई है। वीडियो में एक बैकग्राउंड में एक गाना भी चल रहा है और युवक मुस्कुराते हुए मोर के साथ क्रूरता कर रहा है। 

क्लिमें में उसे मोर के पंख को निकालते हुए देखा जा सकता है साथ उसके गले को पकड़कर कैमरे के सामने करते हुए देखा गया है। यही नहीं जहां वह वीडियो बना रहा था उसके नीचे कई पंख दिखाई दे रहे है। वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि युवक ने रील्स बनाने के लिए मोर के साथ ऐसा किया है। 

पुलिस ने लिया एक्शन

बता दें कि घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ एक्शन लिया है। मामले में बोलते हुए प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) गौरव शर्मा ने कहा है कि "वायरल वीडियो में दिख रही बाइक के नंबर के आधार पर युवक की पहचान की गई है। यह जिले के रीठी थाना क्षेत्र का है।" डीएफओ ने आगे बताया कि 'जब पुलिस टीम उसके घर पर पहुंची तो युवक वहां नहीं था, हम जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे।' 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद कथित तौर पर मोर की मौत हो गई है। मोर भारत का राष्ट्रीय पंक्षी है। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 
 

Web Title: katni young man mercilessly plucked the peacock feather just to make instagram reels death national bird mp police took action-claim

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे