कश्मीर को मुक्ति नहीं मिल पा रही नकली आतंकियों से, पुलवामा जिले में 5 लोगों को बनाया लूट का शिकार

By सुरेश एस डुग्गर | Published: February 24, 2023 05:33 PM2023-02-24T17:33:23+5:302023-02-24T17:34:04+5:30

ताजा घटना पुलवामा जिले में हुई है जहां त्रिचला गांव में तीन नकली आतंकियों ने खिलौना पिस्तौलों का डर दिखा कर पहले पांच लोगों को बंदी बनाया और फिर उनसे नगदी और मोबाइल भी छीन लिए।

Kashmir is unable to get rid of fake terrorists, 5 were looted | कश्मीर को मुक्ति नहीं मिल पा रही नकली आतंकियों से, पुलवामा जिले में 5 लोगों को बनाया लूट का शिकार

कश्मीर को मुक्ति नहीं मिल पा रही नकली आतंकियों से, पुलवामा जिले में 5 लोगों को बनाया लूट का शिकार

Highlightsआतंकियों ने खिलौना पिस्तौलों का डर दिखाकर पांच लोगों को बंदी बनायाइसके बाद आतंकियों ने उनसे नगदी और मोबाइल भी छीन लिएऐसी ही एक घटना पुलवामा जिले में ही इसी महीने की 7 तारीख को भी हुई थी

जम्मू: कश्मीर को नकली आतंकियों और उन खिलौना बंदूकों से मुक्ति नहीं मिल पा रही है जिन्हें दिखा कर नकली आतंकी उन्हें लूट रहे हैं। इतना जरूर था कि लूट का माल वे असली ही लूट रहे हैं। हालांकि एक पखवाड़ पूर्व एक ऐसे ही नकली आतंकी को नकली खिलौना पिस्तौलों के साथ पकड़ा था पर कई बार ऐसे मामले सामने आने के बाद अब असली से ज्यादा नकली आतंकियों की दहशत होने लगी है।

ताजा घटना पुलवामा जिले में हुई है जहां त्रिचला गांव में तीन नकली आतंकियों ने खिलौना पिस्तौलों का डर दिखा कर पहले पांच लोगों को बंदी बनाया और फिर उनसे नगदी और मोबाइल भी छीन लिए। मिलने वाली खबरें कहती हैं कि यह नकली आतंकी अपने आपको पुलिसकर्मी बता रहे थे जिन्होंने पहले बंदी बनाए गए लोगों से पहचान पत्र भी मांगे थे।

ऐसी ही एक घटना पुलवामा जिले में ही इसी महीने की 7 तारीख को भी हुई थी जब पुलिस ने पुलवामा में एक डाक्टर को खिलौना पिस्तौल दिखा कर लूटने के मामले में आदिल अहमद नामक व्यक्ति को पकड़ा तो उसके कब्जे से लूट का सारा सामान मिल गया। कड़ी पूछताछ हुई तो उसने अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। फिलहाल एक पखवाड़ा बीत जाने के उपरांत भी उसके बाकी साथी नहीं मिल पाए हैं। पुलिस को शक है कि आज की घटना में उसके अन्य साथियों का हाथ हो सकता है।

पुलिस द्वारा मुहैया करवाए गए आंकड़ों के मुताबिक, कश्मीर में आतंकवाद के फैलने के साथ ही नकली आतंकी भी फैलने लगे थे। नकली आतंकी सिर्फ कश्मीर तक ही सीमित नहीं थे बल्कि पूरे प्रदेश में फैले हुए थे। तभी तो वर्ष 2007 में 7 सितम्बर को डोडा में ऐसे ही दो नकली आतंकी पकड़े गए थे तो वर्ष 2018 में एक को अनंतनाग में पकड़ा गया था। 

सबसे मजेदार लूट नकली आतंकियों की वर्ष 2018 में 30 अप्रैल को सामने आई थी जब उन्होंने अपने एक दोस्त की मंगेतर को ही लूट लिया था। बाद में सभी नकली आतंकी पकड़े गए थे जिनके पास से नकली एके-47 और नकली हथगोलों की बरामदगी ने पुलिस को चौंका दिया था।
और कश्मीर में यह कोई पहला मामला नहीं था जिसमें नकली आतंकियों ने नकली हथियारों के बल पर कश्मीरियों को लूटा था। 

पिछले साल ही दिसम्बर में ऐसी दो घटनाएं हो चुकी हैं। तीन दिसम्बर को कुलगाम में पांच नकली आतंकी पकड़े गए थे तो 25 दिसम्बर को श्रीनगर से दो नकली आतंकियों को नकली एके-47 राइफलों के साथ पकड़ा गया था। वे कई लोगों को इन खिलौना हथियाारें के बल पर लूट चुके थे।
 

Web Title: Kashmir is unable to get rid of fake terrorists, 5 were looted

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे