वीडियो में VFX के जरिए नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाला कश्मीरी यूट्यूबर गिरफ्तार, वीडियो डिलीट कर मांगी माफी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 11, 2022 06:46 PM2022-06-11T18:46:58+5:302022-06-11T19:01:24+5:30

गिरफ्तारी से पहले फैसल वानी ने एक और वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने कहा था कि उसका लोगों या किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।

Kashmir-based YouTuber Faisal Wani arrested uploaded incriminating video on YouTube | वीडियो में VFX के जरिए नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाला कश्मीरी यूट्यूबर गिरफ्तार, वीडियो डिलीट कर मांगी माफी

वीडियो में VFX के जरिए नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाला कश्मीरी यूट्यूबर गिरफ्तार, वीडियो डिलीट कर मांगी माफी

Highlightsपैगंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा का यूट्यूबर ने वीडियो में सिर कलम करते दिखाया था यूट्यूब चैनल ‘डीप पेन फिटनेस’ पर पोस्ट किए गए एक नये वीडियो में यूट्यूबर ने माफी जारी की हैफैसल वानी को सामाजिक सौहार्द भंग करने और जनता के बीच भय पैदा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है

श्रीनगरः भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का चित्रण करने वाला वीडियो बनाने और फिर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में एक कश्मीर यूट्यूबर (यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाला) को श्रीनगर में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फैसल वानी नाम के युवक को सामाजिक सौहार्द भंग करने और जनता के बीच भय पैदा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। हालांकि, वानी ने वीडियो को डिलीट कर दिया है और इसके लिए माफी मांगी है।

गिरफ्तारी से पहले वानी ने एक और वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने कहा था कि उसका लोगों या किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। पुलिस ने कहा, ‘‘यूट्यूबर फैसल वानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने यूट्यूब पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया था जो सार्वजनिक शांति के खिलाफ है और इससे आम जनता में भय होता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 505 और 506 के तहत सफा कदल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’

वानी की गिरफ्तारी तब हुई जब उसने प्रसारित वीडियो को हटा दिया और अपने यूट्यूब चैनल ‘डीप पेन फिटनेस’ पर पोस्ट किए गए एक नये वीडियो में माफी जारी की। वानी ने नये वीडियो में कहा, ‘‘मैंने कल रात नूपुर शर्मा के बारे में एक वीडियो अपलोड किया था। यह एक वीएफएक्स वीडियो था जो पूरे भारत में वायरल हो गया और मेरे जैसे निर्दोष व्यक्ति को फंसाया गया। मेरा किसी अन्य धर्म को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि इस्लाम हमें दूसरों का सम्मान करना सिखाता है।’’

अपने चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो (अब डिलीट कर दिया गया है) में वानी ने एक यूट्यूबर को तलवार चलाते हुए और शर्मा की एक तस्वीर का सिर कलम करते दिखाया था। पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर नुपुर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निलंबित कर दिया था, जबकि एक अन्य नेता नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया गया था। 

Web Title: Kashmir-based YouTuber Faisal Wani arrested uploaded incriminating video on YouTube

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे