कर्नाटक: बेंगलुरु में टेक फर्म के CEO और प्रबंध निदेशक की बेरहमी से हत्या, पूर्व कर्मचारी पर लगा आरोप
By अंजली चौहान | Updated: July 11, 2023 19:14 IST2023-07-11T19:06:37+5:302023-07-11T19:14:48+5:30
बेंगलुरु में एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस सामने आया है जहां एक पूर्व कर्मचारी ने कंपनी के सीईयो और प्रबंधन निर्देशक की हत्या कर दी।

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो
Highlightsबेंगलुरु में एक शख्स ने टेक कंपनी के सीईओ और प्रबंधन निदेशक की हत्या कर दी पुलिस के अनुसार, हत्यारा कंपनी का पूर्व कर्मचारी हैआरोपी ने तलवार से हमला कर दोनों की जान ले ली
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हत्या का सनसनीखैज मामला सामने आया है। जहां एक टेक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, कंपनी का पूर्व कर्मचारी अचानक से कार्यालय के अंदर घुसा और उसने तलवार से हमला कर हत्या को अंजाम दिया। घटना के सामने आने के बाद इलाके में दहशत मच गई।
जानकारी के अनुसार, हमले के फौरन बाद एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के प्रबंध निदेशक फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।