कर्नाटक के कलबुर्गी में बालू माफिया का आतंक; रेत ले जा रहे ट्रक से पुलिसकर्मी को कुचला, मौत

By अंजली चौहान | Updated: June 16, 2023 15:48 IST2023-06-16T15:44:51+5:302023-06-16T15:48:05+5:30

कर्नाटक के कुलबर्गी में एक रेत माफिया ने पुलिसवाले की ट्रक से कुचल हत्या कर दी गई।

Karnataka Kalaburagi Policeman crushed by sand mafia truck carrying sand dies | कर्नाटक के कलबुर्गी में बालू माफिया का आतंक; रेत ले जा रहे ट्रक से पुलिसकर्मी को कुचला, मौत

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlights कर्नाटक में रेत माफिया ने पुलिसकर्मी को ट्रक से कुचला पुलिसकर्मी की मौत हो गई है पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

कलबुर्गी: कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के जेवरगी तालुक के नारायणपुरा गांव के पास बालू माफिया का आतंक फैला हुआ है। बालू माफिया जिले में इतने बेखौफ हो गए है कि ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी। 

बताया जा रहा है कि मामला गुरुवार का है। घटना उस समय हुई जब नेलोगी थाने के 51 वर्षीय कांस्टेबल मयूरा अवैध खनन से रेत ले जा रहे एक ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान चालक ने सिपाही को कुचलकर मार डाला। 

आरोपी चालक की पहचान सिद्धन्ना के रूप में हुई है। गौरतलब है कि पुलिस कर्मी रेत से भरे ट्रक को रोकना चाहते थे लेकिन आरोपी ड्राइवर रूका नहीं और वहां से भागना चाहता था इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया।

आरोपी को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी चालक सिद्धन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। 

इस बीच कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने इस मुद्दे पर ध्यान दिया और पुलिस को अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया।

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से खड़गे ने कहा, "मैंने एक बार फिर पुलिस विभाग को अवैध रेत खनन के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करने के सख्त आदेश दिए हैं। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।"

बता दें कि कुलबर्गी में रेत भंडार है जो एक निजी व्यक्ति का है। रेत में से कुछ हिस्सा पीडब्ल्यूडी का भी है। कांस्टेबल अवैध रूप से रेत का खनन करने वाले लोगों को नियंत्रित करने के लिए गश्त पर था। इसी दौरान उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। 

Web Title: Karnataka Kalaburagi Policeman crushed by sand mafia truck carrying sand dies

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे