लाइव न्यूज़ :

कानपुर शूटआउट में घायल इंस्‍पेक्‍टर ने बताई उस खौफनाक रात की आपबीती, 'खून से लथपथ था, लगा मौत पक्की है'

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 8, 2020 11:04 IST

कानपुर शूटआउट (Kanpur Encounter): दो जुलाई की दरमियानी रात करीब एक बजे गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गए पुलिस दल पर उसके गुर्गों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा, तीन दारोगा और चार सिपाहियों की हत्या कर दी थी।

Open in App
ठळक मुद्देकानपुर शूटआउट में 2 जुलाई की रात आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए थे और छह लोग घायल हुए थे। जिसमें से अभी सिर्फ इंस्‍पेक्‍टर सुधाकर पाण्डेय ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। घायल इंस्‍पेक्‍टर ने बताया कि पुलिस के दबिश के बारे में विकास दुबे को पहले से पूरी जानकारी थी।  पुलिस टीम में लगभग ढाई दर्जन लोग छापेमारी के वक्त थे।कानपुर शूटआउट का गैंगस्टर विकास दुबे के फरीदाबाद में छिपे होने की खबर आई है।

कानपुर:कानपुर शूटआउट (Kanpur Encounter) में घायल हुए इंस्‍पेक्‍टर सुधाकर पाण्डेय को मंगलवार (7 जुलाई) को अस्पताल डिस्चार्ज कर दिया गया। इंस्‍पेक्‍टर सुधाकर पाण्डेय इस वक्त अपने लखनऊ स्थित आवास पर हैं। हॉस्टिपल से डिस्चार्ज मिलने के बाद एक मीडिया संस्थान को फोने पर उन्होंने कानपुर मुठभेड़ (2 जुलाई की रात) वाली रात की दर्दनाक आपबीती बताई। कानपुर मुठभेड़ में घायल गोला क्षेत्र के बेलवपार पाठक गांव के दारोगा सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि आखिर किस तरह कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) ने पुलिस को मारने के लिए जाल बिछाया था। 

हिन्दुस्तान से बात करते हुए इंस्‍पेक्‍टर सुधाकर पाण्डेय ने कहा, जब चारों ओर छत से पुलिस की 35 से 40 टीम पर हमला हुआ तो, जिसको जहां जगल मिली वहां से छिपकर फायरिंग करने लगा। लेकिन जबतक हमने फायरिंग शुरू की, हमारे कई साथियों को गोली लग चुकी थी। हम सबके वर्दी से भीगी जा रही थी...आंखों के सामने एकदम अंधेरा सा छा गया था। ऐसा लग रहा था कि मौत आनी अब निश्चित है। 

विकास दुबे (फाइल फोटो) " title="कानपुर शूटआउट: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (फाइल फोटो) "/>
कानपुर शूटआउट: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (फाइल फोटो)

कानपुर शूटआउट में घायल इंस्‍पेक्‍टर ने बताया कैसे रोका गया पुलिस का रास्ता

घायल इंस्‍पेक्‍टर ने बताया कि पुलिस के दबिश के बारे में विकास दुबे को पहले से पूरी जानकारी थी।  पुलिस टीम में लगभग ढाई दर्जन लोग थे। रात को जब हम एक बजे बिकरू गांव में पहुंचे तो देखा रास्ते में जेसीबी खड़ी है। हम लोग ने अपने वाहन उसके घर से 500 मीटर दूर खड़ा किया और सीओ के पीछे चल दिए। जैसे हमारी टीम विकास के घर के पास पहुंची छत के ऊपर से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं। 

सुधाकर पाण्डेय ने कहा,  उस वक्त मेरे आंखे के पास मुझे गोली लग गई। साथ गया कांस्टेबल एक शौचालय में छिप गया, वहां से उसने अपराधियों पर फायरिंग जारी रखी। लेकिन बदमाशों ने कुछ मिनट तक सैकड़ों राउंड गोलियां पुलिस टीम की टीम पर चलाई। गोलियों के बीच हमने मोर्चा संभाला हुआ था लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। गांव के लोगों ने भी हमारा साथ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने साथ दिया होता तो स्थिति इतनी भयावह नहीं होती। 

कानपुर के बिकरू गांव में घटनास्थल पर पुलिस (तस्वीर ट्विटर)

शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों में बिल्हौर के क्षेत्राधिकारी डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा (54), थानाध्यक्ष शिवराजपुर महेश कुमार यादव (42), सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिंह (32), सब इंस्पेक्टर नेबू लाल (48), कांस्टेबिल जितेंद्र पाल (26), सुल्तान सिंह (35), बबलू कुमार (23) और राहुल कुमार (24) शामिल हैं।

कानपुर कांड में अबतक मारे गए विकास दुबे के तीन साथी

8 पुलिसकर्मियों की हत्या के छह दिन बाद वारदात के मुख्य आरोपी विकास दुबे का एक साथी बुधवार सुबह हमीरपुर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) से मुठभेड़ में मारा गया। एसटीएफ के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने बताया कि विकास दुबे का साथी अमर दुबे हमीरपुर के मौदहा में एक मुठभेड़ में मारा गया। उन्होंने बताया कि दुबे पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले हफ्ते चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में बदमाशों द्वारा घात लगाकर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में शामिल था। इससे पहले शुक्रवार को वारदात के बाद दुबे के दो साथी प्रेम प्रकाश पांडे और अतुल दुबे भी पुलिस से मुठभेड़ में मारे गए थे।

टॅग्स :विकास दुबेकानपुरउत्तर प्रदेशयूपी क्राइमउत्तर प्रदेश समाचारup news
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो