Kannauj daughter murder: सुरेंद्र सिंह ठाकुर की पुत्री पारुल ने 2 साल पहले किया निकाह!, पिता ने बेटी को कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2024 15:47 IST2024-08-24T15:46:53+5:302024-08-24T15:47:58+5:30

Kannauj daughter murder: दो साल बाद पारुल रक्षाबंधन पर अपने पिता के घर आई थी और तब से पिता-पुत्री के बीच रोज झगड़ा हो रहा था।

Kannauj daughter murder Surendra Singh Thakur daughter Parul got nikah married 2 years ago father attack and killed his daughter with axe | Kannauj daughter murder: सुरेंद्र सिंह ठाकुर की पुत्री पारुल ने 2 साल पहले किया निकाह!, पिता ने बेटी को कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या की

सांकेतिक फोटो

Highlightsपारुल की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी। प्राथमिकी दर्ज कर सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कन्नौजः कन्नौज जिला मुख्यालय के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दूसरे धर्म के युवक से शादी करने से नाराज होकर अपनी बेटी की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी सुरेंद्र सिंह ठाकुर की पुत्री पारुल (30) ने दो वर्ष पूर्व दूसरे धर्म के एक युवक से निकाह कर लिया था। इसके बाद से ही सुरेंद्र नाराज था। दो साल बाद पारुल रक्षाबंधन पर अपने पिता के घर आई थी और तब से पिता-पुत्री के बीच रोज झगड़ा हो रहा था।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की देर रात सुरेन्द्र सिंह ने विवाद बढ़ने पर पारुल की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. कमलेश कुमार ने शनिवार को बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Kannauj daughter murder Surendra Singh Thakur daughter Parul got nikah married 2 years ago father attack and killed his daughter with axe

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे