सो रहे थे दोस्त, कुछ विद्यार्थियों ने साथियों की आंखों पर तेजी से चिपकने वाला पदार्थ डाला, 8 की हालत खराब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 13, 2025 12:33 IST2025-09-13T12:31:57+5:302025-09-13T12:33:01+5:30

शिक्षिका प्रेमलता साहू ने कहा, ‘‘सुबह करीब सात बजे मैं छात्रावास गई और पाया कि आठ छात्र अपनी आंखें नहीं खोल पा रहे थे। बाद में मुझे पता लगा कि कुछ छात्रों ने आंखों पर कोई चिपकने वाला पदार्थ डाल दिया।’’

Kandhamal Friends sleeping some students poured fast-acting adhesive substance eyes friends condition 8 is critical Odisha Phoolbani | सो रहे थे दोस्त, कुछ विद्यार्थियों ने साथियों की आंखों पर तेजी से चिपकने वाला पदार्थ डाला, 8 की हालत खराब

सांकेतिक फोटो

Highlightsघटना सालगुडा के सेवाश्रम स्कूल में घटी।12 साल के तथा चौथी एवं पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे हैं।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी दे दी गई।

फूलबनीः ओडिशा के कंधमाल जिले में एक सरकारी आदिवासी कल्याण आवासीय (टीआरडब्ल्यू) स्कूल में कुछ विद्यार्थियों ने सो रहे अपने साथियों की आंखों पर कथित तौर पर कोई तेजी से चिपकने वाला पदार्थ डाल दिया, जिससे कम से कम आठ छात्रों को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना सालगुडा के सेवाश्रम स्कूल में घटी।

पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि प्रभावित अधिकतर विद्यार्थी लगभग 12 साल के तथा चौथी एवं पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे हैं। उन्हें पहले गोछापाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में उनमें से सात को फूलबनी के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि आठ छात्रों में से एक को आंखें खोलने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी दे दी गई।

शिक्षिका प्रेमलता साहू ने कहा, ‘‘सुबह करीब सात बजे मैं छात्रावास गई और पाया कि आठ छात्र अपनी आंखें नहीं खोल पा रहे थे। बाद में मुझे पता लगा कि कुछ छात्रों ने आंखों पर कोई चिपकने वाला पदार्थ डाल दिया।’’ पीड़ितों के माता-पिता और स्थानीय नेताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

Web Title: Kandhamal Friends sleeping some students poured fast-acting adhesive substance eyes friends condition 8 is critical Odisha Phoolbani

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे